Veg Kebab Paratha Recipe: वेज कबाब पराठा का स्वाद है लाजवाब, जानें इसकी रेसिपी

[ad_1]

वेज कबाब रेसिपी (Veg Kebab Recipe): लखनऊ की ख़ासियत है वहां बनने वाला कबाब पराठा. लखनऊ के अच्छे से अच्छे रेस्टोरेंट की बात हो या फिर गली-नुक्क्ड़ पर लगे स्ट्रीट फूड की. इस कबाब का ज़ायका आपको हर कहीं मिल जाएगा. इस डिश की खासियत है इसका कबाब. कई मसालों और दाल या राजमा से बनकर तैयार होने वाली यह रेसिपी आपको खूब पसंद आएगी.

वेज कबाब पराठा बनाने के लिए आप कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. फिर वह चाहे चना दाल हो या राजमा. अपनी पसंद के हिसाब से आप कबाब को बदल सकते हैं। चलिए जानते हैं इस लखनवी डिश की टेस्टी रेसिपी।

कबाब के लिए सामग्री
चना दाल – 2 कप
प्याज़ – 1 बारीक चॉप किया हुआ
अदरक – 1 टीस्पून पेस्ट
लहसुन – 1 टीस्पून पेस्ट
इलायची – 2
बड़ी इलायची -1
काली मिर्च – 4 दानें
दालचीनी – 1 टुकड़ा
लौंग – 2
साबुत धनिया – 1 टेबल स्पून
लाल मिर्च – 2 साबुत
जीरा – 1 टीस्पून
बेसन – 3 टेबल स्पून
रिफाइंड ऑयल – ½ कप
नमक – स्वादानुसार

पराठे के लिए सामग्री
मैदा – 2 कटोरी
बेकिंग सोडा – 2 चुटकी
दही – ½ कप
रिफाइंड ऑयल – 2 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें: Khasta Kachori Recipe: मेहमान घर आएं तो उन्हें परोसें खस्ता कचौड़ी, आसान है रेसिपी

वेज कबाब पराठा बनाने का तरीका
चने की दाल में बड़ी-छोटी इलायची, दालचीनी, लौंग डालकर 4 सीटी आने तक कुकर में भाप लगाएं. ध्यान रहे की गैस की आंच कम हो और दाल में ½ कप से ज़्यादा पानी न डालें. जब कुकर का भाप खत्म हो जाए, तब दाल में से इलायची, दालचीनी और लौंग निकालकर अलग कर दें. इस दाल को मिक्सर में पीस लें. साबुत धनिया, लाल मिर्च, काली मिर्च और जीरा को ड्राई रोस्ट करके पीस लें. इस मसाले को पिसी हुई दाल में डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसकी टिक्की बनाकर तवे पर सेंक लें. कबाब को दोनों तरफ से अच्छी तरह सेकें.

ये भी पढ़ें: Banarasi Dum Aloo Recipe: आलू की सब्जी पसंद करते हैं तो बनाएं स्वाद से भरपूर बनारसी दम आलू

अब मैदे में नमक, दही, बेकिंग सोडा और रिफाइंड ऑयल डालकर आटा गूंथ लें. आटे को आधे घंटे के लिए रख दें. पराठा बनाने के लिए कड़ाही को उल्टा करके गैस पर रख दें. आंच धीमी रखें और गूंथे हुए आटे की लोई लेकर पतले पराठे बेल लें. इस पराठे को कड़ाही पर रिफाइंड लगाकर सेंक लें. पराठे में हरी चटनी, लच्छेदार प्याज़ और 2 कबाब डालकर रोल बना लें और इसे गर्मा-गरम सर्व करें. चना दाल की जगह उबले हुए राजमा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

[ad_2]

Source link