Breakfast Recipe: आलू-गोभी के नहीं, इस बार बनाएं मटर के पराठे, स्वाद ऐसा कि चट कर जाएंगे बच्चे, सीखें रेसिपी

[ad_1]

हाइलाइट्स

नाश्ते में पराठा लगभग हर इंडियन की पहली पसंद होती है.
घरों में लोग प्याज, मूली, मेथी और आलू पराठा बनाकर खाते हैं.
मटर पराठा का स्वाद बच्चों को ही नहीं बड़ों का भी प्रिय होता है.

Mater Paratha Recipe: नाश्ते में पराठा ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होती है. यही वजह है कि पराठा लगभग हर इंडियन घर में बनता है. इनके स्वाद के साथ एक्सपेरिमेंट करना भी उतना ही आसान होता है, जितना इसे बनाना. हालांकि, लोग घरों में कई तरह से पराठा को बनाकर खाते हैं. चाहें, प्याज पराठा हों, गोभी-मूली पराठा हों, मेथी पराठा हों या फिर आलू पराठे हों. ये सभी अपने-अपने स्वाद से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. लेकिन क्या कभी आपने मटर पराठा का स्वाद चखा है? यदि नहीं, तो हमारे द्वारा बताई गई विधि से आसानी से बना सकते हैं. इसका स्वाद ऐसा कि बच्चे भी बिना कहे चट कर जाएंगे. आइए जानते हैं मटर पराठा बनाने का आसान तरीका.

मटर पराठा बनाने के लिए सामाग्री

गेहूं का आटा- 300 ग्राम
हरा मटर- 400 ग्राम
तेल- 2 चम्मच
हरी मिर्च- 2
अजवाइन- 1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
नमक- स्वादानुसार
हरी धनिया- अंदाजानुसार
अदरक- 1 छोटा टुकड़ा

मटर पराठा बनाने का आसान तरीका

मटर का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं का आटा लेंगे. फिर इसको किसी बर्तन में छानकर इसमें नमक और तेल डालकर अच्छे से मिला लेंगे. अब आप इस आटे को पानी की सहायता से अच्छे से गूंथ लेंगे. हालांकि, ध्यान रहे कि इस गूंथे आटे को करीब 15 से 20 मिनट के लिए ढककर जरूर रखें. ऐसा करने से आटा नरम होता है, जिससे पराठा ठीक से बनते हैं.

ये भी पढ़ें:  Kuttu Ka Dosa Recipe: नवरात्रि में व्रत के लिए बेस्ट है कुट्टू का डोसा, ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन, बेहद आसान है रेसिपी

वहीं, दूसरी ओर, पराठे के लिए मटर की स्टफिंग तैयार करेंगे. इसके लिए मटर के दानों को लेकर नर्म होने तक उबाल लेंगे. इसके बाद इनको निकाल कर ठंडा कर लेंगे. अब इसमें हरी मिर्च, अदरक को बारीक काटकर मिला लेंगे. इसके बाद इसमें अजवाइन, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और हरा धनिया काटकर अच्छे से मैश कर लेंगे. अब तैयार हो चुके आटे की गोलियां बनाकर इसमें तैयार स्टफिंग को भरते हुए पराठों को बेल लेंगे. इसके बाद गैस पर तवा चढ़ाएं. जब तवा ठीक से गर्म हो जाए तब पराठे को दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेंक लेंगे. अब बनकर तैयार हो चुके पराठों को टमाटर की चटनी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Breakfast Recipe: नाश्ते को बनाना है खास? ट्राई करें बेसन पोहा कटलेट, बच्चे हो जाएंगे स्वाद के दीवाने, सीखें रेसिपी

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

[ad_2]

Source link