कोथिंबीर वडी का स्वाद है लाजवाब, एक बार जरूर करें ट्राई, वीडियो में देखें आसान रेसिपी

[ad_1]

हाइलाइट्स

कुछ स्पेशल बनाने के लिए कोथिंबीर वडी की स्पेशल रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.
कोथिंबीर वडी खाने के बाद इसका स्वाद आप भूल नहीं पाएंगे.

Kothimbir Vadi Video Recipe: कई बार कुछ ऐसा खाने का मन करता है, जो काफी अलग हो और जिसका स्वाद भी बेमिसाल हो. साथ ही बनाना भी ईजी हो. ऐसे में आप चाहें तो कोथिंबीर वडी (Kothimbir vadi) की बेहद ख़ास लेकिन बहुत ही आसान रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. मेहमानों के सामने सर्व करने के लिए भी कोथिंबीर वडी एक बेहतरीन डिश साबित होगी, जिसका स्वाद उनको हमेशा याद रहेगा.

बता दें कि कोथिंबीर वडी की ये रेसिपी वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम यूजर (@rasoi_ghar_) ने अपने अकाउंट पर शेयर की है. इस तरह की खास और आसान रेसिपी उनके जरिए अक्सर ही अपने अकाउंट पर शेयर की जाती हैं. आइए जानते हैं कोथिंबीर वडी बनाने की विधि के बारे में.

ये भी पढ़ें: चाप का अलग फ्लेवर करना चाहते हैं टेस्ट, घर पर बनाएं वेजिटेबल चाप, वीडियो से सीखें आसान रेसिपी

कोथिंबीर वडी बनाने की सामग्री
कोथिंबीर वडी बनाने लिए एक कप बेसन, चौथाई कप सूजी, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा चम्मच धनिया पाउडर, दो कटी हुई हरी मिर्च, आधा चम्मच अदरक का पेस्ट, चौथाई कप दही, दो कप पानी, चौथाई चम्मच जीरा, चौथाई चम्मच तिल, एक चुटकी हींग, चौथाई चम्मच राई दाना, दो बड़े चम्मच भुनी और क्रश की हुई मूंगफली, दो कप हरी धनिया पत्ती, तलने के ले तेल और स्वादानुसार नमक ले लें.

Tags: Food, Food Recipe, Instagram video, Lifestyle



[ad_2]

Source link