Sunny deol father dharmendra got angry on dev d actor abhay and slapped him esha brother still remember incident

[ad_1]

मुंबई. मनोरंजन जगत में कई फिल्मी परिवार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में काफी योगदान दिया है. फिल्मी परिवार की लिस्ट में देओल फैमिली का भी नाम शामिल है. इस परिवार के कई सदस्य बॉलीवुड में सक्रिय हैं और बीते दौर में भी इस परिवार के सदस्यों ने धूम मचाई है. इस परिवार में धर्मेंद्र और सनी देओल को तो सभी जानते हैं लेकिन धर्मेंद्र के भाई अजीत सिंह देओल के बेटे अभय ने इंडस्ट्री में अलग जगह बनाई है. आज अभय अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए, अभय और धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं…

अभय देओल का जन्म धमेंद्र के भाई अजीत सिंह देओल के घर 15 मार्च 1976 को हुआ था. चूंकि परिवार का माहौल फिल्मी था इसलिए अभय को भी एक्टिंग की दुनिया आकर्षित करती थी. अभय ने 18 साल की उम्र से थिएटर जॉइन कर लिया था और यही पर उन्होंने एक्टिंग को बारीकी से समझा. साल 2005 में उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म ‘सोचा ना था’ से डेब्यू किया था. इसके बाद ‘हनीमून ट्रेवल्स’, ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ‘ओए लकी, लकी ओए’, ‘देव डी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने आप को साबित किया.

धर्मेंद्र के गुस्से से डरते थे सब
धर्मेंद्र गरम स्वभाव के हैं यह बात फिल्मी दुनिया और उनके परिवार में सभी को पता है. शायद ही उनके परिवार में कोई होगा जो धर्मेंद्र के गुस्से का भागी ना बना हो. अभय देओल भी एक दफा धर्मेंद्र के गुस्से से रूबरू हो चुके हैं. अभय को आज भी याद है जब धर्मेंद्र ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था.

‘भोला’ एक्टर बनना चाहता था हीरो, इमरजेंसी ने सब किया चौपट, ‘लोटिया पठान’ कैसे बन गया विलेन

बस, एक ही बार मारा थप्पड़
अभय ने एक दफा कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि एक बार धर्मेंद्र ने उन्हें इतनी जोर से मारा कि गाल लाल हो गया था. अभय के अनुसार, ‘मैं 8 साल का था. एक बार ड्राइवर अंकल कार बैक ले रहे थे और मैं कार की तरफ तेज भागते हुए आ रहा था. ऐसे में पापाजी ने मुझे कसकर थप्पड़ रसीद किया था और मेरा गाल लाल हो गया था. मैं उस वक्त खूब रोया था लेकिन बाद में अहसास हुआ गलती मेरी थी और मुझे बचाने के चक्कर में उन्हें गुस्सा आ गया था.’

Tags: Abhay deol, Birthday special, Dharmendra, Sunny deol

[ad_2]

Source link