Navratri 2023: स्वाद में दम…दाम में कम, दिल्ली में यहां मिलेगा बिना लहसुन-प्याज का खाना, ऐसे करें ऑर्डर

[ad_1]

रिया पांडे/ दिल्लीः पूरे देश में चारो तरफ नवरात्रि के पर्व को लेकर धूम मची हुई है. नवरात्रि में लोग बड़े ही धूम धाम के साथ मां दुर्गा की अराधना करते हैं, वहीं इसके साथ ही, मां के भक्त व्रत भी रखते हैं. व्रत में मां दुर्गा के भक्त खान-पान और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं. वहीं कई लोग तो बिना लहसुन-प्याज का भोजन ग्रहण करते हैं.

अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और आप नवरात्रि में बिना लहसुन-प्याज का भोजन करना चाहते हैं तो लाजपत नगरएक ऐसी दुकान है, जहां पर आपको नवरात्रि स्पेशल बिना लहसुन-प्याज के छोले भटूरे से लेकर राजमा चावल खाने को मिल जाएगा. वहीं इस दुकान का छोले भटूरे दिल्ली के टॉप टेन में आता है.

ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा भी है उपलब्ध
यह दुकान साउथ दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट-1 में आनंद जी छोले भटूरे के नाम से बहुत ही फेमस है. इस दुकान के संचालक बिट्टू मेहता ने बताया कि वह लोगों को 27 सालों से छोले भटूरे का स्वाद परोस रहे हैं. वहीं उनके छोले भटूरे की सबसे खास बात है कि छोले भटूरे में स्पेशल मसाला. जो घर का बना हुआ होता है. वहीं आप इनके छोले भटूरे ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं.

स्पेशल चटनी के साथ छोले-भटूरे
इस दुकान पर आपको छोले के साथ एक स्पेशल चटनी, अचार, सलाद, फ्राइड मिर्ची, रायता और भटूरे परोसे जाते हैं. जिसकी कीमत ₹100 प्लेट है. वहीं राजमा चावल और छोले चावल भी आपको ₹100 प्लेट मिल जाएगा.इनकी दुकान पर नवरात्रि में आपको हर एक व्यंजन बिना लहसुन प्याज के बनाया जाता है. जिसे लोग आराम से खा सकते हैं.

जानें टाइम और लोकेशन
इस दुकान पर आपको सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक लंच मिलेगा और उसके बाद रात 8:00 बजे तक स्नेक्स का समय रहता है. इस दुकान से सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर है.

Tags: Delhi news, Food 18, Life18, Local18

[ad_2]

Source link