Jamshedpur News : जमशेदपुर में आपको एक छत के नीचे मिलेगा पूरे बंगाल का स्वाद और ऐतिहासिक कलाकृति 

[ad_1]

आकाश कुमार/जमशेदपुर. लौहनगरी जमशेदपुर स्टील और आयरन के लिए तो जाना ही जाता है पर इसके साथ ही साथ अपने अलग-अलग टेस्ट और व्यंजन के खाने पीने के लिए भी काफी प्रसिद्ध है. यहां पर हर गली हर चौराहे में आपको हर तरह की खाने पीने की स्वाद देखने और चखने को मिलेगा.

पूरे देश में हैं कुल 12 आउटलेट
जमशेदपुर के सोनारी कागलनगर में खुला है आमी बंगाली होटल. जहां पर आपको पूरे बंगाल का एंबिएंस एक ही छत के नीचे देखने को मिलेगा. इसके भारत में कुल 12 आउटलेट है और झारखंड में कुल 3 आउटलेट है. एक जमशेदपुर में भी खुल चुका है. इस होटल में खास यहां पर आपको सिर्फ बेहतरीन बंगाली खाना तो मिलेगा ही लेकिन साथ ही साथ यहां पर अलग-अलग तरह की मछलियां आती है वह प्रतिदिन कोलकाता से मंगवाई जाती है. साथ ही साथ यहां पर कांसे के बर्तन में खाना परोसा जाता है.

यह डिश है उपलब्ध
यहां की कुछ बेहतरीन डिश का नाम बताएं तो उसमें सबसे पहला डाब चिंगरी, कछु पता चिंगरी, भेटकी पातूरी, रूई पोस्तु, कतला कालिया, जैसी बेहतरीन मछली डिश मिलेगी और साथ ही साथ थाली भी कई वैरायटी के जैसे वेज थाली, एग थाली, कतला थाली, मटन थाली, पॉम्फ्रेट थाली, एलिस थाली व अन्य शामिल है.

यहां पर आपको स्पेशल मिष्टि दोई मिलेगी जो बंगाल से मंगाई जाती है. वह कुल्हड़ में पूरी रात जमाई जाती है. यहां पर खाना आपको कांसा के बर्तन में परोसा जाएगा जो काफी शुद्ध और पौष्टिक माना जाता है. अंदर का पेंटिंग और सजावट देखकर आपको लगेगा कि वाकई बंगाल में बैठकर खाने का आनंद ले रहे हैं.

यह होटल सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक खुली रहती है और फिर 6:30 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक खुली रहती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 22:46 IST

[ad_2]

Source link