If you want to go back to work from Patna after Holi then use these trains – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट-सच्चिदानंद
पटना. दो दिन तक होली का जश्न मनाने के बाद अब लोग वापस अपने काम पर लौटने लगे हैं. दूसरे राज्यों में रहने वाले लोग पैकिंग कर वापस जाने की तैयारी में हैं. ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रेगुलर ट्रेनों में तो नो रूम हो चुका है. लंबी वेटिंग में टिकट मिलना किस्मत की बात है. यात्रियों को सुविधा देने के मकसद से रेलवे ने पुरजोर तैयारी कर रखी है. सबसे ज्यादा रश बिहार की ट्रेनों में रहता है. बिहार से अलग राज्यों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं. अगर अभी तक आपने टिकट बुक नहीं कराया है तो अभी भी इन होली स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिल सकता है.

होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
-गाड़ी सं. 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को पटना से शाम 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

-गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना जं. से रात 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

-गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22:20 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

-गाड़ी सं. 03257 दानापुर- आनंद विहार सुपरफास्ट 31 मार्च को (रविवार) को दानापुर से 07.30 बजे रवाना होगी. विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

-गाड़ी संख्या 01410 दानापुर- लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 31 मार्च को 18.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.

-गाड़ी संख्या 04065 पटना- आनंद विहार सुपरफास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल 29 मार्च को पटना से 17.45 बजे रवाना हो कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 11.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

-गाड़ी सं. 01662 दानापुर- रानी कमलापति होली स्पेशल दानापुर से 28 मार्च को 11.45 बजे शुरू होकर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

-गाड़ी सं. 04812 दानापुर- भगत की कोठी स्पेशल दानापुर से 28 मार्च को 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

-गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल ट्रेन दानापुर से 27 मार्च को सुबह 11:45 बजे खुलेगी.

-गाड़ी संख्या 07228 पटना-हैदराबाद होली स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को पटना से सुबह 5 बजे रवाना होगी.

-गाड़ी संख्या 06184 दानापुर-कोच्चुवेली होली स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से रात 10:25 बजे खुलेगी.

-गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ.अंबेडकरनगर होली स्पेशल पटना से 30 मार्च, 6 और 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे खुलेगी.

-गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 29 मार्च की सुबह 9:25 बजे खुलेगी और पटना जंक्शन दोपहर 12:55 बजे पहुंचेगी.

-गाड़ी संख्या 06184 दानापुर-कोच्चुवेली होली स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से रात 10:25 बजे खुलेगी.

-गाड़ी संख्या 08518 पटना-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस होली स्पेशल ट्रेन पटना से 28 मार्च को दोपहर 1 बजे चलेगी.

-गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ. अंबेडकरनगर होली स्पेशल ट्रेन पटना से 30 मार्च, 6 और 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे खुलेगी.

-गाड़ी संख्या 09014 मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से 31 मार्च को सुबह 9:05 बजे रवाना होकर शाम 6:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. फिर आगे की ओर प्रस्थान करेगी.

-गाड़ी संख्या 09011 वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन वलसाड से 28 मार्च को रात 10 बजे चलेगी और शनिवार आधीरात 1:40 बजे पटना पहुंचेगी. इसके बाद आगे की ओर प्रस्थान करेगी.

-गाड़ी संख्या 09012 मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से 31 मार्च को सुबह 9:30 बजे खुलेगी और शाम 6:10 बजे पटना पहुंचेगी. इसके बाद आगे की ओर प्रस्थान करेगी.

-गाड़ी संख्या 03281 दानापुर-खातीपुरा होली स्पेशल ट्रेन दानापुर से 7 और 13 अप्रैल को रात 9:45 बजे खुलेगी.

Tags: Indian Railway news, Local18, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link