यूनेस्को के क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में आया श्रीनगर, कश्मीर की इन वादियों में आप भी आएं घूमने

[ad_1]

creative city network Srinagar tourist destination: हाल ही में यूनेस्को ने (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization-UNESCO) ने श्रीनगर (Srinagar) को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क (creative city network) में शामिल किया है. यानी श्रीनगर अब रचनात्मक और कलात्मक शहर के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाएगा. यूनेस्को ने श्रीनगर को हस्त एवं लोककला की श्रेणी में यह दर्जा दिया है. यूनेस्को की इस श्रेणी में आने के बाद श्रीनगर को सदियों पुरानी ऐतिहासिक हस्त एवं लोककला के रूप में ग्लोबल पहचान मिलेगी. यहां की कारीगरी बेमिशाल है. कश्मीर को यूं ही नहीं जन्नत माना जाता है. यहां की खूबसूरत वादियां हर किसी को अपनी आगोश में ले लेती है. जो भी कश्मीर आता है, वह जिंदगी भर इसके आकर्षण में बंध जाता है. यदि आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कश्मीर से बढ़कर आपके लिए कोई डेस्टिनेशन नहीं हो सकता है. आप कश्मीर के हर कोने से मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. इन जगहों पर जाकर आप श्रीनगर की हस्त कारीगरी को महसूस कर सकेंगे. जानिए कश्मीर में आपको कहां घूमना चाहिए.

[ad_2]

Source link