Train Bihar 2

Irctc ramayana yatra special train will go to another religious place – IRCTC


नई दिल्‍ली.  भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रामायण यात्रा स्‍पेशल ट्रेन (Ramayana Yatra Special Train) में सफर कर रहे लोगों को एक गिफ्ट दिया है. इन यात्रियों को एक और धार्मिक स्‍थल घुमाया जाएगा. इसके लिए उन्‍हें अतिरिक्‍त चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह स्‍थान पूर्व में तय रूट में शामिल नहीं था. बुधवार रेलवे बोर्ड (Indian Railway) आयोजित बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा 7 नवंबर को रामायण यात्रा स्‍पेशल ट्रेन दिल्‍ली से चलाई गई है. ये ट्रेन 17 दिनों तक देशभर में भगवान राम के जीवन से जुड़े स्‍थानों के दर्शन कराएगी. रामायण यात्रा स्‍पेशल ट्रेन 23 नवंबर को वापस दिल्‍ली आएगी.

यात्रा में जोड़ा गया नया धार्मिक स्‍थल

यात्रा में दक्षिण का एक और धार्मिक स्‍थल जोड़ा गया है. यह फैसला बुधवार को रेलवे बोर्ड की बैठक में लिया गया है. आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार तेलंगाना स्थित भद्राचलम को यात्रा में शामिल किया गया है. खम्‍मम जिले में पड़ने वाला यह मंदिर भगवान राम के जीवन से जुड़ा हुआ है. यहां गोदावरी नदी के किनारे सीता रामचन्‍द्र और अंजनि स्‍वामी मंदिर है. रामायण यात्रा में सफर कर रहे लोगों को इन दोनों मंदिरों के दर्शन कराया जाएगा.

इस धार्मिक स्‍थल को यात्रा के 16वें दिन शामिल किया गया है. 22 नवंबर को रामेश्‍वरम से दिल्‍ली वापसी करते समय दोपहर में ट्रेन खम्‍मम पहुंचेगी. यात्रियों को दोनों मंदिरों के दर्शन कराने के बाद रात में ट्रेन दिल्‍ली के लिए रवाना हो जाएगी और अगले दिन दिल्‍ली पहुंच जाएगी.

Tags: Indian railway, Irctc, Ministry of Railways, Special Train



Source link