The risk of many diseases increases with the changing weather doctor gave advice – News18 हिंदी

[ad_1]

हिना आज़मी/ देहरादून. इन दिनों उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मौसम में दिन और रात में काफी फर्क देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप के चलते गर्मी हो रही है, तो रात को ठंड हो रही है. ऐसे में देहरादून के दून अस्पताल में गले में खराश, बुखार और बदन दर्द के मरीज पहुंच रहे हैं. बदलते मौसम में वायरल, बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. इस मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी है.

देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. दून अस्पताल और हिमालयन अस्पताल में पिछले चार वर्षों से सेवा देने वाले डॉ. ओबैद ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि आजकल मौसम बदल रहा है. हम सर्दियों से गर्मियों की तरफ जा रहे हैं. ऐसा मौसम उन लोगों को परेशान करता है, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. ऐसे मौसम में वायरल इंफेक्शन, फ्लू, इन्फ्लूएंजा आदि के संक्रमण ख़तरा भी बढ़ जाता है. दिन में तापमान ज्यादा होने के चलते लोग हल्के कपड़े पहन रहे हैं और क़ई लोग ठंडे पानी और कोल्डड्रिंक आदि का सेवन करते हैं, जिससे वह वायरल आदि की चपेट में आ जाते हैं.

ज्यादा एंटीबायोटिक भी बन सकती हैं खतरा

डॉ. ओबैद बताते हैं कि लोग अक्सर ही बुखार, जुकाम आदि होने से अस्पताल आने की बजाए नजदीकी केमिस्ट से एंटीबायोटिक ले लेते हैं. कुछ लोगों को एंटीबायोटिक एब्यूज हो जाता है, जिससे बाद में दिक्कत होती है. ऐसे में फिर वे अस्पताल में आते हैं, जहां उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लग जाता है. बेहतर है कि ऐसी स्थिति से पहले ही लोग अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक से परामर्श लें.

सांस के मरीज रखें ख्याल

डॉ ओबैद बताते हैं कि क्योंकि इन दिनों पॉलन या परागण उड़ते हैं और इससे उन लोगों की दिक्कत बढ़ जाती हैं, जो सांस के मरीज हैं, इसलिए ऐसे लोग मास्क आदि का प्रयोग करें. बदलते हुए मौसम में अपनी डाइट का विशेष ख्याल रखें. हेल्दी डाइट लें और बाहर का खानपान अवॉयड करें.

Tags: Health tips, Hindi news, Local18

[ad_2]

Source link