Fruit Custard Recipe: इस तरह बनाएं स्वाद से भरपूर फ्रूट कस्टर्ड

[ad_1]

फ्रूट कस्टर्ड रेसिपी (Fruit Custard Recipe): गर्मियों में फ्रूट कस्टर्ड खाने का मजा ही कुछ और होता है. अक्सर पार्टी या फंक्शंस में ही फ्रूट कस्टर्ड का लुत्फ उठाया जाता हैं. ये खाने में बेहद स्वादिष्ट तो होता ही है साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. हालांकि समर सीजन में इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है. पोषण से भरपूर फ्रूट कस्टर्ड बनाने के लिए मुख्य तौर पर दूध, कस्टर्ड और मौसमी फलों का इस्तेमाल किया जाता है. अगर घर पर कोई मेहमान आया हो तो उसके लिए ये रेसिपी परोसना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस रेसिपी को काफी आसानी से बनाया जा सकता है. खासतौर पर बच्चों को फ्रूट कस्टर्ड काफी पसंद आता है.

फ्रूट कस्टर्ड बनाने के लिए सामग्री
दूध – 1 लीटर
कस्टर्ड पाउडर – 2 टेबलस्पून
सेब कटा – 1
अनार – 1
कीवी – 1
अंगूर – 14-15
काजू – 10-12
चीनी – स्वादानुसार

फ्रूट कस्टर्ड बनाने की विधि
फ्रूट कस्टर्ड बनाने के लिए सबसे पहले सेबफल और कीवी के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. इसके बाद अंगूर को दो टुकड़ों में काट लें. अब अनार लें और उसे छीलकर उसके दाने एक बाउल में निकालकर रख लें. इसके अलावा किसी और मौसमी फल को आप फ्रूट कस्टर्ड में शामिल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. अब आधा कप ठंडा दूध निकाल लें और बाकी के दूध को बर्तन में डालकर गैस पर उबलने के लिए चढ़ा दें. दूध को धीमी आंच पर उबालें और इसमें स्वादानुसार चीनी भी मिला दें.

इसे भी पढ़ें: Mango Coconut Smoothie Recipe: गर्मियों में मैंगो-कोकोनट स्मूदी से करें दिन की शुरुआत, ऐसे बनाएं
अब पहले से निकाले गए आधा कप ठंडे दूध में कस्टर्ड पाउडर डालकर अच्छे से घोल दें. इस दौरान जब दूध में एक उबाल आ जाए तो उसमें कस्टर्ड मिला ठंडा दूध पतली धार बनाकर डालते जाएं. इसे एक चम्मच की मदद से चलाते भी जाएं. इस दौरान गैस की फ्लेम को धीमी ही रखें. चम्मच से दूध को लगातार चलाने से ये बर्तन के तले पर नहीं चिपकेगा. दूध को गाढ़ा होने तक उबाले. इसे गाढ़ा होने में 5-7 मिनट का वक्त लगेगा.

इसे भी पढ़ें: मीठा खाना करते हैं पसंद तो बनाएं स्वाद से भरपूर शाही फालूदा
जब दूध गाढ़ा हो जाए तो उसे एक बाउल में निकाल लें और बाउल को ठंडा पानी में रखकर उसे चम्मच से चलाते हुए ठंडा करें. इससे दूध के ऊपर मलाई नहीं जम पाएगी. जब दूध ठंडा हो जाए तो उसमें सभी कटे हुए फ्रूट्स डालकर मिला दें और कस्टर्ड को 45 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. तय समय के बाद फ्रूट कस्टर्ड को फ्रिज से निकाल लें. आपका स्वादिष्ट और ठंडक घोल देने वाला फ्रूट कस्टर्ड बनकर तैयार हो चुका है. इसे सर्व करने से पहले थोड़े से अनार दानों से गार्निश कर दें.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

[ad_2]

Source link