सांवला रंग और साधारण चेहरा, 10 साल घिसनी पड़ी ऐड़ियां, एक OTT सीरीज ने पलटी…

[ad_1]

मुंबई. बॉलीवुड में स्टारकिड्स के लिए डेब्यू करना बेहद आसान है. लेकिन उन्हें पहली फिल्म के बाद अपनी स्टार्डम बनाने का बड़ा दबाव होता है. वहीं बॉलीवुड में बिना किसी माई-बाप के अपनी जगह बनाने में पसीने छूट जाते हैं. यहां सालों का संघर्ष और किस्मत दोनों के सहारे अपने करियर की नैया पार करानी पड़ती है. हम आज आपको एक ऐसे हीरो की कहानी बताते हैं, जिसने 5 साल टीवी में ऐड़ियां घिसीं. इसके बाद 6 साल तक फिल्मों में छोटे किरदारों को करते रहे. इसी दौरान गरीबी में अपने परिवार का पेट पाला. लेकिन 1 OTT सीरीज ने इन्हें रातों-रात सफलता का मुकाम दिया. हम बात कर रहे हैं ’12th फेल’ फिल्म के हीरो ‘वक्रांत मेसी’ (Vikrant Massey) की.

[ad_2]

Source link