Nicknames for Girlfriend: अपनी गर्लफ्रेंड को किस नाम से बुलाएं? लिस्ट में हैं 50 से भी ज्यादा निकनेम, तुरंत करें नोट

[ad_1]

नई दिल्ली (Nicknames for Girlfriend). किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके नाम से होती है. घर से लेकर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस तक आपको उसी नाम से जाना जाता है. कई लोगों के 2 या उससे ज्यादा नाम भी होते हैं. दरअसल, माता, पिता, भाई, बहन, दोस्त व अन्य करीबी लोग अपने प्रियजनों को प्यार भरे शॉर्ट, क्यूट निकनेम से भी पुकारते हैं. अगर आप रिश्ते में हैं और अपनी गर्लफ्रेंड के लिए निकनेम ढूंढ रहे हैं तो इस लिस्ट के बिना यह काम बहुत मुश्किल साबित होने वाला है.

कहा जाता है कि लड़कियों को समझ पाना आसान नहीं होता है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि गर्लफ्रेंड के लिए एक प्यारा सा निकनेम रख पाना भी आसान नहीं है? दरअसल, पार्टनर के निकनेम मूड के हिसाब से बदलते रहते हैं (Nicknames for Boyfriend). जब आपको अपने पार्टनर पर बहुत प्यार आए तो उसे रोमांटिक नाम से पुकारें, वहीं कोई बात मनवानी हो तो किसी और नाम से बुला सकते हैं. जानिए कुछ ऐसे ही नामों की लिस्ट, जिन्हें आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए रिजर्व रख सकते हैं.

Girlfriend Nicknames in Hindi: प्यार हुआ? इकरार करें
कभी किसी डेट पर, कभी मूवी देखते हुए, कभी साथ में लंच या डिनर करते हुए या यूंही बैठे हुए अचानक से गर्लफ्रेंड पर प्यार आए तो इन निकनेम से आप उसे दर्शा सकते हैं-

1- बटरक्रीम

2- स्वीटहार्ट

3- गोलगप्पू

4- मार्शमैलो

5- स्वीटपाई

6- बार्बी

7- एंजेल

8- माई प्रिंसेस

9- माई क्वीन

10- हनी

Girlfriend Cute Nicknames in Hindi: रिश्ते में हंसी-मजाक भी है जरूरी
आपको अपनी गर्लफ्रेंड पर प्यार तो हर घड़ी आता होगा लेकिन कभी-कभी चिढ़ाने का दिल भी करता होगा. इस स्थिति में आप अपनी पार्टनर को इन क्यूट निकनेम से पुकार सकते हैं-

1- हनी-बनी

2- चॉकोपाई

3- कपकेक

4- बिल्लो

5- गुल्लू

6- डेज़ी

7- कुकी

8- शहजादी

9- शुगर रश

10- परी (पापा की परी के बजाय अपनी परी कहिए)

Girlfriend Romantic Nicknames in Hindi: इन नामों से भरें रोमांस
अपने रोमांटिक पलों को ज्यादा खास बनाने के लिए कुछ रोमांटिक नामों की लिस्ट तैयार कर लें. ये नाम आपको किसी और को बताने की जरूरत नहीं है. ये आप दोनों के सीक्रेट नेम्स होने चाहिए.

1- बेबी डॉल

2- फुलझड़ी

3- बेबो

4- सेनोरिटा

5- महबूबा

6- हॉटी

7- लैला

8- हसीना

9- शुगर लिप्स

10- रोज़ी

Girlfriend Unique Nicknames in Hindi: इन खास नामों से बन जाएगा दिन
अपनी पार्टनर के लिए यूनीक नाम रखना आपका हक है और इस बात का भी ख्याल रखें कि उस नाम से सिर्फ आप ही उन्हें पुकारें. ये उनके नाम का ही शॉर्ट फॉर्म भी हो सकता है-

1- माई लाइफलाइन

2- यारा

3- दिलरुबा

4- जानम

5- हैप्पी

6- अमीगो

7- मी अमोर

8- लवी-डवी

9- धड़कन

10- जानम

Girlfriend Nicknames in Hindi: गर्लफ्रेंड का नाम कैसे रखें?
यकीन मानिए, क्यूट नामकरण का यह प्रोसेस आपको जितना आसान लग रहा होगा, उतना है नहीं. उन नामों में आपके इमोशन झलकने चाहिए. जानिए गर्लफ्रेंड के नाम रखने के बेस्ट टिप्स-

1- अपनी गर्लफ्रेंड की किसी खूबी के आधार पर उसका निकनेम रख दें.

2- आप चाहें तो अपने और अपनी पार्टनर के नामों को मिलाकर कोई शॉर्टनेम रख सकते हैं.

3- अगर आपकी गर्लफ्रेंड किसी खास जुमले को बार-बार बोलती हो तो आप उससे जुड़ा फनी नाम भी रख सकते हैं (Funny Nicknames for Girlfriend)

4- अगर किसी मूवी/ नॉवेल के किरदार से आपकी गर्लफ्रेंड की आदतें मिलती-जुलती हैं तो आप उस पर भी उनका नाम रख सकते हैं.

5- अगर आप दोनों की पहली मुलाकात की कोई खास याद है तो उसके आधार पर नया नाम बना दें.

6- आप अपने पसंदीदा डेजर्ट पर भी अपनी प्रियतमा का प्यारा सा नाम रख सकते हैं.

7- अपनी गर्लफ्रेंड की पर्सनालिटी को परिभाषित करता हुआ नाम जरूर सोचें.

8- गर्लफ्रेंड का फनी नाम रखते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उससे वह बुरा न मान जाएं.

9- कोई भी नाम ऐसा न हो, जिससे आप उसकी बॉडीशेमिंग करें.

10- गर्लफ्रेंड का निकनेम रखते समय इस बात को भी ध्यान में रखें कि वह उसे उसके पास्ट की याद न दिलाता हो.

ये भी पढ़ें:
करने जा रहें शादी? अपने पार्टनर से जरूर करें ये 5 बातें, पूरी लाइफ रहेंगे हैप्पी

इटली के दूल्हे ने भरी खजुराहो की दुल्हन की मांग, Photos पर वारे-वारे जाएंगे आप

Tags: Lifestyle, Love, Relationship

[ad_2]

Source link