Tech Knowledge : ठंड आते ही अपना फ्रिज बंद कर देने वाले समझदार हैं या नामसझ? जानिए यहां

[ad_1]

हाइलाइट्स

सर्दी हो या गर्मी फ्रिज लंबे समय तक बंद नहीं रखना चाहिए.
ज्यादा दिन तक बंद रहने से फ्रिज खराब हो जाता है.
ठंड के मौसम में फ्रिज का टेम्प्रेचर कम रखना चाहिए.

नई दिल्ली. आज के समय में सभी के घर में फ्रिज देखने को मिल जाएगा. यह हर घर की जरूरत की वस्तु बन गया हैं. गर्मी हो या सर्दी लोग हर मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं. यह हमारे किचन का राजा है. इसमें हम अपने खाने-पीने का सभी सामान रखते हैं. फ्रिज खाने को बैक्टीरिया से बचा कर रखता है. फ्रिज में दो कम्पार्टमेंट होते है, जिनका तापमान अलग अलग होता है. आम तौर पर सर्दियों के मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल इतना नहीं होता है, जितना गर्मी के मौसम में. यह ही कारण है लोग सर्दियों में फ्रिज का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं.

कई बार, तो लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं होती है कि ठंड के मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाए या नहीं. वहीं, कुछ लोग बिजली बचाने के चक्कर में फ्रिज को ठंड के मौसम में बंद कर देते हैं और नतीजन उनका रेफ्रिजरेटर खराब हो जाता है. बता दें कि फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखने से उसका कंप्रेशर जाम हो जाता है.

यह भी पढ़ें- नया रूम हीटर खरीदने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, कमरा जल्दी होगा गर्म, होगी पैसे की भी बचत

दरअसल, फ्रिज की मोटर लिमिटेड टॉर्क के लिए बनी होती है, ऐसे में लंबे समय से फ्रिज बंद करने से फ्रिज के पिस्टन में नमी आ जाती है और जब आप लंबे समय बाद फ्रिज को ऑन करते हैं, तो उससे मोटर टोर्क काम नहीं करेगी और वह जाम हो जाएगी. इतना ही नहीं मोटर जाम होने की वजह से वह ओवर हीट हो जाएगा और उसका कंप्रेसर खराब हो जाएगा. इसलिए सर्दी हो या गर्मी फ्रिज को ऑन करने के बाद उसे बंद नहीं करना चाहिए.

कितना रखें तापमान
आमतौर पर गर्मी के मौसम में फ्रिज को 3 से 4 नंबर पर रखना चाहिए. ताकि फ्रिज में रखी आपकी चीजें ठंडी रह सके और खराब न हो. वहीं, अगर बात करें सर्दियों की , तो ठंड के मौसम में आपको फ्रिज 1 नंबर पर रख सकते हैं. दरअसल, सर्दियों में फ्रिज को सबसे कम तापमान पर रखना चाहिए, क्योंकि सर्दियों में तापमान नॉर्मल से कम होता है.

ताममान करता है कंट्रोल
बता दें कि फ्रिज का प्रयोग तापमान को कंट्रोल करने में किया जाता है. यह फ्रिज का तापमान गर्मियों में अलग रहता है और सर्दियों में अलग रहता है. गर्मियों में फ्रिज का कंप्रेसर अधिक देर तक काम करते है, जिससे काफी ठंडक हो जाती है. गर्मियों में या बिजली की खपत भी अधिक करता है. अगर आप सर्दी में फ्रिज का इस्तेमाल करते है तो आपका कंप्रेसर कम चलता है क्यूंकि बाहर टेम्प्रेचर पहले से कम होता है.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology

[ad_2]

Source link