Sanjay dutt second wife rhea pillai looks stunning at age 58 relationship with leander paes controversial

[ad_1]

मुंबई. संजय दत्त की दूसरी पत्नी रिया पिल्लाई 58 साल में भी काफी फिट और खूबसूरत दिखती हैं. रिया पिल्लाई अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी रिया की फिटनेस काबिले तारीफ है. रिया पिल्लाई ने साल 1998 में संजय दत्त सेशादी की थी. संजय दत्त की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले संजय दत्त ने 1987 में रिचा शर्मा से शादी की थी. संजय की पहली पत्नी रिचा की कैंसर के कारण 1996 में मौत हो गई.

इसी दौरान संजय दत्त की दोस्ती रिया से हो गई. रिया पिल्लाई और संजय दत्त ने 1997 में शादी कर ली. इसी दौरान संजय दत्त को जेल में कुछ समय काटना पड़ा. इस दौरान भी पूरी इंडस्ट्री की तरह रिया भी संजय दत्त के साथ खड़ी रहीं. संजय दत्त ने रिया से शादी करने के बाद अपने करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया. व्यस्तता के कारण संजय दत्त रिया के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाए. आखिरकार रिया पिल्लाई और संजय दत्त का साल 2005 में तलाक हो गया. इसके बाद रिया का रिश्ता भारतीय टेनिस टीम के स्टार लिएंडर पेस के चला. दोनों का रिश्ता लंबे समय तक चर्चा में रहा.

संजय दत्त से शादी और लिएंडर पेस से प्यार!
संजय दत्त और रिया पिल्लाई का तलाक साल 2005 में हुआ था. लेकिन इससे पहले 2003 से ही रिया और लिएंडर पेस के डेटिंग की खबरें आ रही थीं. यह भी बताया गया कि दोनों लिवइन रिलेशनशिप में भी रहे थे. हालांकि तलाक के बाद रिया और लिएंडर के बीच प्यार हुआ. दोनों की शादी की कोई पुख्ता तारीख तो पता नहीं लेकिन बताया जाता है कि 2005-08 के बीच दोनों ने शादी की थी. रिया की एक बेटी भी हुई. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और साल 2014 में रिया ने तलाक की अर्जी दी.

टेनिस स्टार लिएंडर पेस पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप
तलाक की अर्जी के साथ रिया पिल्लाई ने लिएंडर पेस पर घरेलू हिंसा समेत कई गंभीर आरोप लगाए. दोनों के बीच रिश्ते को लेकर काफी कड़वाहट मीडिया में भी देखने को मिली. दोनों ने एक दूसरे पर खुलकर बयान दिए. लिएंडर पेस ने रिया के साथ शादी होने से भी इंकार कर दिया था. इसके बाद रिया को फाइनेंशियली भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. जिसको लेकर कानूनी विवाद बढ़ा. मामला कोर्ट पहुंचा और लिएंडर पेस को 1.5 लाख रुपये महीने भत्ता भी देना पड़ा.

Tags: Sanjay dutt

[ad_2]

Source link