Ayesha jhulka jo jeeta wahi sikander fame actress chose not to embrace motherhood even after 20 years of marriage with sameer vashi know peculiar reason

[ad_1]

नई दिल्ली- ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wahi Sikander) फेम एक्ट्रेस आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने कुछ समय तक इंडस्ट्री पर राज किया था, लेकिन अब आयशा उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं जो एक लंबे अरसे से फिल्मों से गायब हैं. साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ ने आयशा जुल्का को रातों-रात स्टार बना दिया था. लेकिन ये एक्ट्रेस अपने स्टारडम को ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रख पाई थीं. कई हिट फिल्में देने के बाद आयशा जुल्का एक के बाद एक लगातार फ्लॉप फिल्में देते गईं और एक्ट्रेस का करियर ग्राफ नीचे गिरता गया.

आयशा जुल्का ने अपने 27 सालों के लंबे करियर में 50 से अधिक फिल्में की हैं. इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के अलावा ओड़िया, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी पहचान बनाई है. बॉलीवुड में अपने करियर के दौरान आयशा जुल्का ने नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती जैसे एक्टर्स के साथ फिल्में की हैं. इस दौरान इस एक्ट्रेस का नाम कई को-स्टार्स के साथ जुड़ा लेकिन फिर आयशा जुल्का ने साल 2003 में बिजनस मैन समीर वशी से शादी कर ली.

शादी के कुछ समय बाद तक आयशा फिल्मों में सक्रिय थीं, लेकिन फिर कुछ खास सफलता हाथ न लगने की वजह से इस एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली. उसके बाद ये एक्ट्रेस अपनी फैमिली में व्यस्त हो गईं. हालांकि, आयशा और समीर की शादी को 20 साल हो चुके हैं लेकिन इस कपल का कोई बच्चा नहीं है.

भावनात्मक उतार-चढ़ाव की वजह से नहीं बनना चाहती थीं मां-
मां न बनने के सवाल पर आयशा ने इटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कभी मां बनने की इच्छा ही नहीं हुई. साथ ही इस एक्ट्रेस ने अपने पति की भी जमकर तारीफ की थी. आयशा जुल्का ने बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी का काफी समय सोशल वर्क में बिताया है जिसकी वजह से वह कभी अपनी जिंदगी एंजॉय नहीं कर पाईं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि जीवन में कई भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरने की वजह से वह कभी मां नहीं बनना चाहती थीं.

पति ने किया पूरा सपोर्ट-
इस बारे में आगे बात करते हुए ‘जो जीता वही सिकंदर’ फेम एक्ट्रेस कहती हैं, “समीर ने मुझ पर किसी भी चीज के लिए कभी कोई दबाव नहीं डाला. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं. मैं अपनी जिंदगी की हर चीज अपनी मर्जी से करती हूं. हर फैसला खुद लेती हूं.” एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने अपने पति से कहा था कि वह मां नहीं बनना चाहती हैं तो उन्होंने एक्ट्रेस को पूरा सपोर्ट किया था.

आयशा के मुताबिक भारतीय समाज में आज भी हर उस महिला की स्थिति दयनीय है, जो शादी के सालों बाद भी मां नहीं बन पाई. फिर चाहे इसके पीछे की वजह कुछ भी हो लेकिन लोग हमेशा महिला को ही गलत ठहराते हैं.

Tags: Aamir khan

[ad_2]

Source link