Rajesh Khanna Death Anniversary: अक्षय कुमार के बेटे आरव में दिवंगत पति राजेश खन्ना की झलक देखती हैं डिंपल कपाड़िया

[ad_1]

Rajesh Khanna Death Anniversary:  हिंदी सिनेमा को नया आयाम देने और अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की आज डेथ एनिवर्सिरी है. बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने 18 जुलाई 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था. उनका जन्म 29 दिसंबर 1942 में अमृतसर (पंजाब) में हुआ था. अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले राजेश खन्ना की प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी रही उतनी पर्सनल लाइफ नहीं रही.

डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी करने के बाद भी उनकी शादीशुदा जिंदगी सुकून में नहीं गुजरी. आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आकर पत्नी अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर से चली गई और दोबारा कभी नहीं लौटी. हालांकि, कपल ने कभी एक-दूसरे से तलाक नहीं लिया. अपनी स्टाइल और अनोखे अंदाज के फेमस राजेश खन्ना की झलक डिंपल अपने नाती यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे आरव भाटिया (Aarav Bhatia) में देखती है. उन्होंने इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया था.

आपको बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने  कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में पति राजेश खन्ना और नाती आरव भाटिया के बीच समानता को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था- “आरव एकदम अपने नाना जैसा है. उन्हीं की तरह ज्यादा बात नहीं करता. जब मैं कहीं जाने के लिए तैयार होती हूं तो तो आरव मुझे देखकर दाई ओर सिर घुमाकर कहता है नानी आप बहुत खूबसूरत लग रही है.”

नाना के जैसा है आरवः डिंपल

डिंपल कपाड़िया ने आगे कहा, “आरव का यह स्टाइल भी बिल्कुल उसके नाना के जैसा ही है.” डिंपल कपाड़िया से उन बातों को भी याद किया था जब राजेश खन्ना ने कहा था कि आरव एक दिन बॉलीवुड का सुपरस्टार बनेगा. उसकी आंखों में एक अलग ही चमक है. डिंपल ने बताया था कि आरव में भी अपने नाना की तरह डेडिकेशन है.

राजेश खन्ना ने दी  लगातार 15 सुपरहिट फिल्में

एक ऐसा भी समय था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी, लेकिन उनकी फिल्म ‘आराधना’ ने उन्हें रातों-रात स्टार दर्जा दे दिया. वो इस  फिल्म से युवा दिलों की धड़कन बन गए थे और निर्देशकों की पहली पंसद बन गए थे. ‘आराधना’ के बाद राजेश खन्ना बॉलीवुड में रोमांटिक एक्टर का सबसे बड़ा फेस बन गए थे. इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना ऐसे पहले स्टार बने, जिन्होंने लगातार 15 फिल्में हिट दी. उन्होंने दो रास्ते, द ट्रेन, सच्चा झूठा, आन मिलो सजना, सफर, कटी पतंग, मेहबूब की मेहंदी, आनंद, हाथी मेरे साथी, दुश्मन, नमक हराम जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

[ad_2]

Source link