– – News18 हिंदी

[ad_1]

नई दिल्ली.  हमारे देश में अक्सर खूबसूरती को गोरे रंग के साथ जोड़ा जाता है. आम लड़कियों से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज तक रंग भेद का शिकार हो चुकी हैं. कई एक्ट्रेसेज ने सामने आकर इस बारे में खुलकर बात भी की है कि उन्हें इंडस्ट्री में रंग भेद का शिकार होना पड़ा था और ‘कन्वेंशनल ब्यूटी’ न होने की वजह से उन्हें फिल्मों में काम भी नहीं मिलता था. अब अगर आपसे कोई कहे कि ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीत चुकी एक मॉडल को भी ऐसे भेद-भाव का सामना करना पड़ा था तो शायद आप यकीन न करें, लेकिन आज आपको एक ऐसी ही मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ‘विश्व सुंदरी’ का खिताब जीतने के बावजूद इन सब तानों से जूझना पड़ा था.

डायना हेडन ने 1997 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज पहना था. अपनी खूबसूरती से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाली डायना ने ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लेने से पहले ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ से पढ़ाई की थी. पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कुछ वक्त तक नौकरी भी की थी, लेकिन फिर एक दोस्त ने जब उन्हें मॉडलिंग की राह दिखाई तो वह नौकरी छोड़ मॉडलिंग की राह पर निकल पड़ीं. दोस्त के सुझाव पर उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया’ में हिस्सा लिया था.

पहली फिल्म रही फ्लॉप
‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने के बाद डायना हेडन ने थिएटर और एक्टिंग स्कूल से अभिनय सीखा और फिर उन्होंने फिल्मों में किस्मत आजमाई. डायना ने साल 2003 में फिल्म ‘तहजीब’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह शबाना आजमी, दीया मिर्जा, उर्मिला मातोंडकर और अर्जुन रामपाल संग नजर आई थीं. ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

एक दो फिल्मों और थिएटर में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने अभिनय से दूरी बना ली और वह अचानक ही इंडस्ट्री से गुमनाम हो गईं. इन दिनों ये पूर्व मॉडल और एक्ट्रेस फिल्मों से दूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं. एक्ट्रेस 2013 में कोल्लिन डिक से शादी करके विदेश में सेटल हो गई थीं.

Tags: Arjun rampal, Bollywood actress, Entertainment news.



[ad_2]

Source link