Nepal: पर्वतारोही अनुराग मालू की हालत में कुछ सुधार, लेकिन खतरा अब भी बरकरार

[ad_1]

काठमांडू. भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है. वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उनके स्वास्थ्य चेकअप के मुताबिक उनके भाई की ओर से जो जानकारी दी गई उसमें कहा गया कि उनकी हालत में पहले से कुछ सुधार जरूर है, लेकिन वह खतरे से बाहर नहीं हैं.

गौरतलब है कि नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत से बचावकर्मियों ने हाल ही में अनुराग मालू को जीवित बचाया था. राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले 34 वर्षीय अनुराग मालू कैंप-3 से उतरने के दौरान करीब 6,000 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद सोमवार को लापता हो गए थे. अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत माना जाता है.

काठमांडू के पास एक अस्पताल में उनके भाई आशीष मालू ने ‘न्यूज एजेंसी’ को बताया, ‘‘अनुराग फिलहाल आईसीयू में हैं. उसकी हालत में सुधार हुआ है, लेकिन वह अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं.’’ अनुराग मालू बृहस्पतिवार से इस अस्पताल में भर्ती हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छांग दावा के नेतृत्व में छह शेरपा पर्वतारोहियों की एक टीम ने तलाशी अभियान चलाया था. इसमें मालू को गुरुवार की सुबह लगभग 300 मीटर गहरी खाई में पाया गया. मालू, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने और जागरूकता फैलाने के लिए सातों महाद्वीपों के 8,000 मीटर की ऊंचाई वाली सभी 14 पर्वत चोटियों को फतह करने के अभियान पर थे.

Tags: Kathmandu, Mountaineer, Nepal

[ad_2]

Source link