IPL 2023: रोहित शर्मा पर भारी पड़ा 24 साल का कप्तान, अंगद की तरह जमाया पैर, चैंपियंस की सारी शक्तियां फेल

[ad_1]

हाइलाइट्स

पंजाब किंग्स ने मुंबई के सामने रखा 215 रन का विशाल लक्ष्य.
कप्तान सैम करन ने जिम्मेदारी से जमाया शानदार अर्धशतक.

नई दिल्ली. आईपीएल में 5 बार विजेता रह चुकी मुंबई इंडियंस की टीम जीत की हैट्रिक लगाने पंजाब (MI vs PBKS) को टक्कर दे रही है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने होम ग्राउंड पर अपने शुरुआत बेहद शानदार की. पंजाब ने 100 रन के भीतर ही अपने 4 बैटर्स को खो दिया था. लेकिन बल्लेबाजी करने आए 24 साल के कप्तान सैम करन (Sam Curran) मुंबई पर अकेले भारी पड़ गए.

शिखर धवन की गैर मौजूदगी में सैम करन को टीम की कमान मिली. शुरुआती 4 विकेट गिरने के बाद पंजाब के लिए 160 के स्कोर तक पहुंचना मुश्किल नजर आ रहे थे. लेकिन कप्तान सैम करन और हरप्रीत सिंह भाटिया ने अपना पैर जमाया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 92 रन की साझेदारी हुई. हरप्रीत सिंह ने 41 रन की पारी खेलकर आउट हो गए लेकिन सैम करन ने मुंबई की जमकर धुनाई कर दी. उन्होंने महज 29 गेंद में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैच की दिशा ही बदल दी. कप्तानी पारी की बदौलत पंजाब ने मुंबई के सामने 214 रन का विशाल टारगेट रख दिया.

जीतेश शर्मा ने छक्कों में की डील

IPL 2023: सीजन में एक और उम्रदराज प्लेयर चमका, मलिंगा के रिकॉर्ड कर ली बराबरी, टॉप-3 में दो भारतीय शामिल

सैम करन के बाद जीतेश शर्मा ने मुंबई के जले पर नमक छिड़कना शुरू कर दिया. उन्होंने सिर्फ छक्कों में डील की, 25 रन की पारी में जीतेश ने केवल 1 रन भागकर लिया. 7 गेंद में जीतेश ने 4 छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं की थी. लेकिन टीम ने पिछले 3 मैच में शानदार जीत दर्ज कर वापसी की है. अब देखना होगा पंजाब के खिलाफ होम ग्राउंड पर रोहित शर्मा की टीम विशाल टारगेट को हासिल करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

Tags: IPL 2023, MI vs PBKS, Rohit sharma, Sam Curran

[ad_2]

Source link