Karnataka Election: कांग्रेस की बड़ी जीत ने ध्वस्त कर दिए अधिकांश एग्जिट पोल, जेडीएस को माना था किंग मेकर

[ad_1]

नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) के अनुमान वास्तविक परिणाम से मेल नहीं खाते. हालांकि, ‘एक्सिस मॉय इंडिया’ का अनुमान सटीक रहा तो ‘टुडेज चाणक्या’ का आकलन भी नतीजों के करीब रहा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 224 सदस्यीय विधानसभा में 136 सीटें (135 पर जीत और एक सीट पर बढ़त) हासिल हुई हैं तो भाजपा को 65 और जनता दल (सेक्युलर) को 19 सीटें हासिल हुई हैं.

‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत के साथ 122-140 के बीच सीट मिलने का अनुमान जताया था तो वहीं भाजपा को 62-80 और जनता दल (एस) को 20-25 सीटें मिलने की संभावना जताई थी. ‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्य’ ने भी कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत के साथ 120 सीटें मिलने की संभावना जताई है, इसने भाजपा को 92 सीटें और जद (एस) को 12 सीटें मिलने की बात कही थी.

जी न्यूज के सर्वे ने दी थीं 118 सीटें
‘जी न्यूज’ और ‘मैट्रिज’ एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 प्रतिशत मतों के साथ 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. इसमें भारतीय जनता पार्टी को 36 प्रतिशत मतों के साथ 79 से 94 सीटें तथा जनता दल (सेक्युलर) को 17 प्रतिशत मतों के साथ 25 से 33 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया था.

टीवी 9 ने दिखाई थी त्रिशंकू विधानसभा
‘टीवी 9’ और ‘पोलस्ट्रेट’ की ओर से किए गए चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया था कि कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को 88 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. इस एग्जिट पोल में यह अनुमान भी लगाया गया था कि जद (एस) को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं.

एबीपी का अनुमान भी हुआ फेल
‘एबीपी न्यूज’ और ‘सी वोटर’ के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई थी कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं.

Tags: Assembly elections, Karnataka Assembly Elections 2023, Karnataka Congress

[ad_2]

Source link