In summer, leave steel utensils and start cooking in earthen utensils – News18 हिंदी

[ad_1]

रिया पांडे/दिल्लीः आज के समय में लोग बीमारियों की ओर बढ़ रहे हैं. उसका अहम कारण है उनका गलत खानपान. वहीं पहले के लोग सही खान-पान खाने की वजह से काफी सालों साल तक जीवित रहते थे. वहीं मॉडर्न युग में लोग धीरे-धीरे स्टील, एल्युमीनियम के बर्तनों में खाना बनाकर खाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है. आपको भी याद होगा कि बहुत समय पहले लोग मिट्टी के बर्तन में खाना बनाकर खाया करते थे, जिससे खाना स्वादिष्ट होने के साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहता था. अब फिर से मिट्टी के बर्तन का चलन आ गया है. आपको सस्ते में मिट्टी के सभी प्रकार के बर्तन खरीदने हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां सब कुछ किफायती दाम पर मिल जाएगा.

यह मार्केट साउथ दिल्ली के गाड़ी विलेज के पास है. यहां लाइन से आपको इन बर्तनों के कई दुकानें मिल जाएंगी. इस मार्केट की दुकानदार सुनीता ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह लोग यहां पर 1984 से ही मिट्टी के बर्तन बेचने का काम कर रहे हैं. यहां आपको मिट्टी का हर सामान मिल जाएगा. जैसे मटका, फ्लावर पॉट, मिट्टी की बोतल, मिट्टी की कड़ाई, कटोरी आदि.

जानें मिट्टी के बर्तनों  की कीमत
सुनीता ने बताया कि वह लोग दिल्ली में सभी जगह से बेहद कम दामों में मिट्टी के बर्तन बेचते हैं. यहां आपको मिट्टी का मटका 150 रुपए से लेकर 700 तक में डिजाइनर मटका मिल जाएगा. जिसमें टोटी लगी हुई रहती है. इसके अलावा जग ₹250 में, बोतल ₹200में, हांडी ₹100 में, तवा 150 रुपए में, कढ़ाई ₹600 में, कटोरी ₹30 की, और छोटी प्लेट ₹10 की मिल जाएगी. इनकी दुकान सुबह 7ः00 से लेकर रात 9ः00 तक खुली रहती है और लोकेशन की बात करें तो इस मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन विनोबा पुरी है.

Tags: Food 18, Hindi news, Local18

[ad_2]

Source link