Dilip Kumar had closeness with Nargis after marriage with Saira Banu and Break up with Madhubala seen the saturation Raj Kapoor broke down

[ad_1]

नई दिल्ली. फिल्मों में अपने जबरदस्त डायलॉग्स और अदाकारी से करोड़ों दिलों में राज करने वाले दिलीप कुमार साहब (Dilip Kumar) भले ही हमारे बीच अब नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ीं बहुत सारी यादें फैंस के दिलों में हमेशा रहेंगी. इन यादों में सायरा बानो (Saira Banu) संग उनकी शादी, मधुबाला (Madhubala) संग उनका प्यार और राज कपूर (Raj Kapoor) संग उनकी दोस्ती के किस्से हमेशा सुर्खियों में रहेंगे.

हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि सायरा संग शादी के बाद भी दिलीप कुमार के लाइफ में एक और अदाकारा आई थी, जिससे उनके अजीज दोस्त राज कपूर बेहद प्यार करते थे. उस अदाकारा की एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने तो बहुत थे लेकिन उसने सुनील दत्त (Sunil Dutt) को अपना जीवन साथी चुना था. अब आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं. अगर नहीं तो आपको बता दें कि सायरा बानो-दिलीप कुमार के प्यार के बीच आने वाली वो खूबसूरत अदाकारा नरगिस (Nargis) थी.

मधुबाला हुआ ब्रेक सायरा संग रचाई शादी
आपको बता दें कि 1960-70 के दशक में मधुबाला और दिलीप कुमार के बीच नौ साल का लंबा अफेयर रहा लेकिन यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. मधुबाला ने जहां किशोर कुमार संग शादी रचा लीं. वहीं दिलीप कुमार सायरा संग अपना घर बसा लिया. कपल की लव स्टोरी यहीं पर खत्म हो गई. दिलीप कुमार से उम्र में 8 साल छोटी सायरा के संग उनकी जोड़ी बेहद कमाल की रही. दोनों में काफी प्यार था. हालांकि उनके प्यार में काफी-उतार चढ़ाव देखने को मिला, जब नरगिस के लिए चाहत जाग उठी.

कोमा में थे राज कपूर, 40 साल की दुश्मनी भुलाकर पेशावर से आए दिलीप कुमार, दोस्त को देखते ही मांगी माफी और फिर..

Nargis and Dilip Kumar

फोटो साभार -Upperstall फेसबुक

नरगिस के लिए जब जागी फीलिंग
इस बारे में राजकुमार केसवानी की किताब ‘मुगल-ए-आजम’ (Mughal-E-Azam) में काफी डिटेल्स में लिखा गया है. किताब के अनुसार, नरगिस को दिलीप कुमार से न तो मोहब्बत थी और ना कोई खास दोस्ती ही थी. जबकि इसके उलट दिलीप कुमार ही नरगिस पर लट्टू थे. वह ज्यादा से ज्यादा कोशिश करते कि वह उनके साथ टाइम गुजार सके.

फोटो साभार -Upperstall फेसबुक

इस शर्त पर दिलीप कुमार से अलग हो गई थीं मधुबाला, 36 की साल उम्र में सहे हजारों गम और हुआ दुखद अंत

रिजेक्ट किया फिल्म
किताब के अनुसार, ‘मुगल-ए-आजम’ मधुबाला से पहले नरगिस को ऑफर हुई थी. हालांकि नरगिस ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, नरगिस एक तो राज कपूर की वजह से इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी. दूसरी उनकी मां जद्दनबाई थीं जो नहीं चाहती थीं कि नरगिस उनके साथ फिल्म करें. मां जद्दनबाई को पता चल गया था कि दिलीप कुमार नरगिस के लिए क्या फीलिंग रखते थे. दूसरी तरफ नरगिस की तरफ दिलीप कुमार का झुकाव देख राज कपूर भी उनसे खफा रहने लगे थे. इन सबका परवाह किये बगैर भी दिलीप नरगिस के साथ फिल्म करना चाहते थे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

Tags: Dilip Kumar, Entertainment news., Entertainment Special, Madhubala, Nargis, Raj kapoor, Saira Banu

[ad_2]

Source link