celebrity education know 90s top actress Juhi Madhuri Kajol educational qualification

[ad_1]

Celebrity Education : भारतीय सिनेमा की 90 के दशक की अभिनेत्रियों की एक्टिंग का हर कोई कायल है. जूही चावला से लेकर माधुरी दीक्षित तक, इन शीर्ष अभिनेत्रियों ने 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया. लेकिन क्या आप इन सेलेब्रिटीज की एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन जानते हैं ? आइए देखते हैं-

 Celeb Education, Celebrity Education, Madhuri Dixit, kajol, juhi chawala, Top Actresses ducational qualification, 90s actresses, bollywood actress, जूही चावला की एजुकेशन, सेलेब्रिटी एजुकेशन, कितनी पढ़ी लिखी हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, माधुरी दीक्षित की पढ़ाई, काजोल, बॉलीवुड में पढ़ाई, kajol full name

काजोल

बॉलिवुड अभिनेत्री काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था. उनकी मां तनुजा एक अभिनेत्री और पिता शोमू मुखर्जी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर थे. काजोल ने अपनी स्कूलिंग पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में 1992 में रोमांटिक फिल्म बेखुदी से अपने एक्टिंग के करियर का आगाज किया. काजोल की पढ़ाई सिर्फ स्कूल लेवल तक ही हुई है. वह कभी कॉलेज नहीं गई हैं.

 Celeb Education, Celebrity Education, Madhuri Dixit, kajol, juhi chawala, Top Actresses ducational qualification, 90s actresses, bollywood actress, जूही चावला की एजुकेशन, सेलेब्रिटी एजुकेशन, कितनी पढ़ी लिखी हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, माधुरी दीक्षित की पढ़ाई, काजोल, बॉलीवुड में पढ़ाई, kajol full name

जूही चावला

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को अंबाला, हरियाणा में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल, मुंबई से पूरी की. इसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री मुंबई के ही सिडेनहैम कॉलेज से हासिल की. जूही चावला के पिता भारतीय राजस्व सेवा में ऑफिसर थे. जूही चावला 1984 में मिस इंडिया बनी थीं. उन्होंने हिंदी के साथ पंजाबी, बंगाली, तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.

 Celeb Education, Celebrity Education, Madhuri Dixit, kajol, juhi chawala, Top Actresses ducational qualification, 90s actresses, bollywood actress, जूही चावला की एजुकेशन, सेलेब्रिटी एजुकेशन, कितनी पढ़ी लिखी हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, माधुरी दीक्षित की पढ़ाई, काजोल, बॉलीवुड में पढ़ाई, kajol full name

माधुरी दीक्षित

धक-धक गर्ल नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के डिवाइन चाइल्ड स्कूल से पूरी की है. वह स्कूल के दिनों में माइक्रोबायोलॉजिस्ट या पैथोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं. स्कूल के समय में उनके पसंदीदा विषय बायोलॉजी, मैथ और इंग्लिश हुआ करते थे. माधुरी दीक्षित ने कॉलेज की पढ़ाई पार्ले कॉलेज, मु्ंबई से पूरी की है. उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी में डिग्री लिया है. इसके अलावा वह ताईक्वॉन्डो में ट्रेंड हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर का आगाज 1984 में फिल्म आबोध से किया था.

ये भी पढ़ें-
Air Force Pilot Naukri: इन चार में से कोई एक एग्जाम कर लिए क्रैक, तो वायुसेना में बन जाएंगे पायलट, जानें क्या है एज लिमिट
Naukri Ki Khabar: GAIL इंडिया में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम, 1.80 लाख मिलेगी सैलरी

Tags: Bollywood, Bollywood actress, Bollywood news, Education

[ad_2]

Source link