Danny Denzongapa was first choice to play Gabbar role In Sholay Not Amjad Khan actor denied Amitabh Bachchan Dharmendra film know reason

[ad_1]

मुंबईः ‘अरे ओ सांभा… कितने आदमी थे रे?’ ये डायलॉग सुनते ही अगर सबसे पहले किसी का ख्याल मन में आता है तो वो है ‘शोले’ के ‘गब्बर’ (Gabbar) यानी ‘अमजद खान’ (Amjad khan) का. शोले में गब्बर का रोल प्ले करके जैसे अमजद खान अमर हो गए. इस एक रोल से ही अभिनेता ने लाखों दिल जीत लिए थे. इस किरदार को अमजद खान ने इतनी शिद्दत से निभाया कि कई लोगों के बीच उनका नाम ही ‘गब्बर’ पड़ गया. लेकिन, क्या आप जानते हैं अमजद खान (Amjad Khan) से पहले यह किरदार किसी और ही एक्टर को ऑफर हुआ था. जी हां, जिस डाकू का किरदार निभाकर अमजद घर-घर में फेमस हो गए वह किरदार पहले डैनी डेन्जोंगपा को ऑफर हुआ था.

अपनी दमदार आवाज और शानदार डायलॉग डिलीवरी के दम पर अमजद खान ने इस किरदार को अपना बना लिया और ऐसा अपना बनाया कि आज भी जब कभी बॉलीवुड के किसी विलेन की बात होती है तो अमजद खान का नाम लिस्ट में सबसे पहले लिया जाता है. लेकिन, ये बात कम ही लोग जानते हैं कि इस किरदार के लिए अमजद खान से पहले डैनी डेन्जोंगपा को ऑफर किया गया था. लेकिन डैनी के पास उन दिनों और भी फिल्में थीं. ऐसे में यह किरदार अमजद की झोली में आ गिरा.

जहां जावेद अख्तर चाहते थे कि ये किरदार डैनी निभाएं, वहीं उनके फ्री ना होने पर सलीम खान ने अमजद खान का नाम सुझाया. दरअसल, जब डैनी के पास जावेद यह ऑफर लेकर गए, वह धर्मात्मा की शूटिंग कर रहे थे. समय की कमी के चलते डैनी ने शोले करने से मना कर दिया. इसके बाद सलीम-जावेद ने अमजद खान से संपर्क किया और किसे पता था कि डाकू का निभाया यह किरदार अमजद को हमेशा के लिए अमर कर देगा.

अमजद खान के लिए चुनौती था गब्बर के किरदार में ढलना
गब्बर के किरदार को लेकर अमजद के सामने एक ही चुनौती थी, वह थी इस किरदार में ढलना. क्योंकि, गब्बर बने अमजद के जिस अंदाज पर आज भी दर्शक मर मिटते हैं वह उनका असली अंदाज था ही नहीं. उन्होंने इस किरदार में ढलने लिए कड़ी मेहनत की थी. अमजद ने बताया था कि गब्बर बनकर उनके जो बात करने का तरीका था, वह उनके गांव के एक धोबी का था, जिसे उन्होंने गब्बर के रोल में उतारा था.

धोबी से प्रेरित था गब्बर का अंदाज
अमजद खान ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि, उनके गांव में एक धोबी था, जो सुबह-सुबह लोगों से इसी अंदाज में बात करता था. उन्हें उसकी स्टाइल बहुत पसंद थी. वह बड़े ध्यान से उसे सुनते थे. उसकी ही शैली से प्रभावित होकर उन्होंने शोले में गब्बर बनकर धोबी की ठेठ शैली को अपनाने का फैसला किया और इस किरदार ने उन्हें हिंदी सिनेमा में एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया.

Tags: Amjad Khan, Bollywood, Entertainment, Sholay

[ad_2]

Source link