84 साल पहले आई बॉलीवुड की वो फिल्म, जिसमें खेली गई थी होली, नहीं दिख रहे थे रंग

[ad_1]

नई दिल्ली. होली से दुनिया सराबोर हो रही है. हर कोई होली के खुमारी में खोया हुआ है. होली के बॉलीवुड के गानों पर लोग जमकर थिरक रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की वो फिल्म कौन सी है, जिसमें होली को पहली बार स्क्रीन पर दिखाया गया था. सितारे भी रंगों के साथ खूब मस्ती कर रहे थे, लेकिन लोग इन रंगों को अपनी स्क्रीन पर नहीं देख पाए थे. हैरान हो गए, वो क्यों चलिए आपको बताते हैं.

गुलाल, पिचकारी और मजेदार पकवान के साथ अगर होली के सदाबहार गानों के साथ हमजोली का साथ मिल जाए, तो त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है. क्या आप जानते हैं कि आखिर हिंदी सिनेमा में होली मनाने का चलन कब और किस फिल्म से शुरू हुआ था. कुछ लोग इसे फिल्म ‘मदर इंडिया’ से मानते हैं. अगर आप भी ऐसा सोचे बैठे थे, तो आप गलत हैं.

आजादी से पहले पर्दे पर पहली बार दिखे थे होली के रंग
84 साल पहले यानी 1940 में एक फिल्म आई थी, जिसमें होली को पहली बार पर्दे पर दिखाया गया था. आजादी से पहले साल 1940 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था ‘औरत’. इस फिल्म में पहली बार होली का जश्न देखने को मिला था. फिल्म के डायरेक्टर महबूब खान थे, जिन्होंने इस चलन की शुरुआत की थी, फिल्म में होली का सीन क्रिएट किया गया था और एक गाना भी बनाया गया, जिसके बोल थे ‘जमना तट श्याम खेले होली…’ लेकिन लोग होली के इन रंगों को पर्दे पर नहीं देख सके.

क्यों नहीं दिखेंगे थे होली के रंग
दरअसल, ये वो दौर था, जब रंगीन फिल्मों का जमाना नहीं हुआ करता था. फिल्में ब्लैक एंड व्हाइट बनाई जाती थीं. फिल्म में होली तो रंगों से खेली गई, लेकिन लोग पर्दे पर ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म होने की वजह से इसे देख नहीं सके. हालांकि, 17 साल बाद महबूब खान ने अपनी दूसरी फिल्म में फिर सितारों को होली खिलाई और पर्दों पर उन रंगों को भी दिखाया.

‘औरत’ की रिमेक थी ये फिल्म
ये फिल्म थी 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’. ये फिल्म ‘औरत’ की रीमेक थी, जिसको महबूब खान ने ही डायरेक्ट किया था. ये रंगीन फिल्म थी. फिल्म का एक गाना ‘होली आयी रे कन्हाई’ आज भी खूब सुना जाता है.

Tags: Bollywood film, Holi

[ad_2]

Source link