30 साल तक फिल्मों में हीरो से खाई मार, इस ‘विलेन’ को पसंद नहीं थी खुद की शक्ल, बॉलीवुड छोड़ा और फिर…

[ad_1]

मुंबई. Sharat Saxena Story: ‘फिर हेरा फेरी’ में तोतला सेठ, ‘तुमको न भूल पाएंगे’ में बाबू जी और ‘बादशाह’ में मोती का किरदार निभाने वाले शरत सक्सेना ने हिंदी के अलावा, तेलुगु, तमिल और मलयाल फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. शरत ने बॉलीवुड में 250 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिन्में से ज्यादातर में वह नेगेटिव, गुंडा-मवाली किरदार में दिखे. शरत ने भले ही बॉलीवुड में सैंकड़ों फिल्मों की हों, एक वक्त में उन्हें खुद से नफरत होने लगी थी. वह बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहते थे. वह खुद को गालियां बकते थे. इतना ही नहीं उन्हें अपने चेहरे से नफरत हो गई थी.

शरत सक्सेना ने राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में अपने इस दर्द को बयां किया. उन्होंने बताया कि मुंबई में उन्हें काम नहीं मिलता था. उन्हें सिर्फ फाइट करने को मिलते थे. उन्होंने कहा, “मुझे अपनी शक्ल अच्छी नहीं लगती थी. सुबह हम जब तैयार होते थे, तो अपनी शक्ल देखकर गालियां देते थे कि हां भई अब जा रहे हैं पिटने. हम लोग हीरोज के इंट्रोडक्शन सीन करते थे.”

Sharat Saxena photos

शरत सक्सेना को जिम करने का बहुत शौक है. (फोटो साभारः Instagram @sharat_saxena)

शरत सक्सेना ने आगे कहा, “हीरो साहब आएंगे हमारी पिटाई करेंगे. और अपने आपको हीरो डिक्लेयर करेंगे और पिक्चर में आगे बढ़ेंगे. ये मेरा काम था. और ये काम मैंने लगभग 25-30 साल किया.” शरत इससे ऊब गए थे. उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था. इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी से भी बात कर ली थी. पत्नी के सपोर्ट से उन्होंने इंडस्ट्री भी छोड़ दी. लेकिन उनके नसीब में कुछ और ही लिखा था.

बॉलीवुड छोड़ने पर आया कमल हासन का कॉल

शरत सक्सेना ने कहा, “एक दिन मैंने अपनी पत्नी पूछा- कुछ पैसे-वैसे हैं? उसने कहा- ‘हां है.’ फिर मैंने पूछा-कितने दिन चलेंगे? उसने कहा- ‘चल जाएंगे साल भर.’ मैंने उस दिन से हिंदी फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. और ईश्वर की कृपा से 2-3 दिन बाद मुझे कमल हासन (Kamal Hassan) के दफ्तर से फोन आया. उन्होंने मुझे ‘गुना’ नाम की पिक्चर में रोल दिया. यह तमिल फिल्म थी.”

Sharat Saxena films

शरत सक्सेना ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम किया. (फोटो साभारः Instagram @sharat_saxena)

सरत सक्सेना ने रजनीकांत के साथ पहली फिल्म ‘मन्नन’ की

शरत सक्सेना ने आगे कहा,”पैसे भी अच्छे थे और रोल भी अच्छा था. मैं गया उनके साथ शूटिंग की. चेन्नई और कोडइकनल में की. फिल्म रिलीज हुई. फिल्म को कई अवॉर्ड्स मिले. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरी मुलाकात रामकुमार गणेसन से हुई. उन्होंने मुझसे पूछा की शरत तुम मेरी तमिल फिल्म में काम करोगे? मैंने तुरंत हां कह दिया. उनकी फिल्म का नाम मन्नन था. उसमें रनजीकांत लीड रोल में थे और में विलेन था.”

शरत सक्सेना इसके बाद मोहनलाल समेत कई साउथ के कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्म की और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया.

Tags: Bollywood actors, Sharat Saxena

[ad_2]

Source link