3 साल में दी लगातार 15 हिट फिल्में, बने हिंदी सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर, खत्म हुआ ‘स्टारडम’ तो टूट गया दिल

[ad_1]

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का इंडस्ट्री में एक ऐसा दौर भी रहा था, जब हर मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते थे. लेकिन ऐसे सुपरस्टार की जिंदगी में एक समय भी वो भी आया जब उनकी आंखों के सामने ही उनका करियर ग्राफ गिरता जा रहा था. ब्लॉकबस्टर होने वाली उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी थी. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने सुपरस्टार के इसी डाउनफॉल पर खुलकर चर्चा की है.

प्रेम चोपड़ा और राजेश ने साथ में तकरीबन 19 फिल्मों में साथ काम किया है. प्रेम ने खुद अपनी बातचीत के दौरान बताया है राजेश इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे थे कि उनकी फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं. ऐसा होता भी कैसे जो इंसान ने तीन साल में लगातार 15 सुपरहिट फिल्में देता था वो इस समय पर कैसे यकीन कर सकता था. प्रेम की मानें तो राजेश खन्ना के साथ उन्होंने जितना भी काम किया बेहतरीन काम किया. उस दौर में राजेश खन्ना को अपनी फिल्मों में लेने के लिए मेकर्स के बीच होड़ लगी रहती थी हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने के लिए बेताब रहता था.

ऐश्वर्या के लिए खरीदी 600 साड़‍ियां, पानी की तरह बहाया पैसा, क्यों शाहरुख के लिए परेशानी का सबब बनी थी फिल्म

इस वजह के चलते खोया स्टारडम
प्रेम चोपड़ा ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘राजेश खन्ना की उस समय इंडस्ट्री में धाक हुआ करती थी. उन्हें सिनेमा जगत का सुपरस्टार तक कहा गया है. लेकिन उनके जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव आए. एक वक्त ऐसा भी रहा जब कई लोगों ने उन्हें गलत समझ लिया, हालांकि वो एक इमोशनल इंसान थे. उनकी जिंदगी में खुद भी काफी परेशानियां थीं. लेकिन प्रेम ने कहा कि वह नहीं जानते कि वो परेशानियां क्या थी. लेकिन वो इतना जरूर जानते थे कि अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों की वजह से ही वह अपना स्टारडम खोते जा रहे थे.

काका की रिजेक्ट फिल्मों में बिग बी ने किया काम
प्रेम चोपड़ा ने अपनी बातचीत के दौरान ये भी बताया कि राजेश को देखते ही देखते ऐसी फिल्में भी ऑफर होने लगी थीं, जो किरदार उनके के लिए थे ही नहीं. ऐसे वक्त में राजेश खन्ना ने जिन फिल्मों को ठुकराया वो अमिताभ बच्चन को मिलने लगी थी. राजेश खन्ना के उन किरदारों को अमिताभ करने के लिए हामी दे देते थे. इनमें कितनी ही ऐसी फिल्में भी रही जिनमें बिग बी साइड रोल निभाए. राजेश इसी तरह कई ऑफर्स ठुकराते चले गए और उनका स्टारडम देखते ही देखते खत्म होता चला गया.

बता दें कि राजेश खन्ना ने साल 1970 से 1987 तक इंडस्ट्री पर बतौर सफल अभिनेता खूब राज किया. वो हिंदी सिनेमा जगत के हाईएस्ट पेड एक्टर भी रहे हैं. हालांकि, बाद में एक समय ऐस भी आया जब उनका करियर ग्राफ गिरता ही चला गया और देखते ही देखते एक्टर ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और लंबी बीमारी के बाद साल 2012 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Tags: Bollywood news, Entertainment Special, Rajesh khanna

[ad_2]

Source link