यही वह पल है जिसका मैं सपना देखता रहा हूं… टेस्ट टीम में मिली एंट्री… इमोशनल हुआ फ्यूचर स्टार

[ad_1]

नई दिल्ली. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वेस्टइंडीज (India vs West Indies) दौरे के लिए भारत की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. यशस्वी ने पहली बार टीम इंडिया में एंट्री मारी है. उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया में शामिल होने के बाद यशस्वी का पहला रिएक्शन भी आया है. यशस्वी भारत की टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिलने पर काफी खुश हैं.

यशस्वी जायसवाल के लिए टीम इंडिया तक का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है. कभी पेड़ पर चढ़कर आईपीएल मैच देखने वाला यह लड़का आज टीम इंडिया का हिस्सा है. मुंबई के आजाद मैदान में प्रैक्टिस करने वाले यशस्वी ने टेंट में कई रातें गुजारी हैं. यशस्वी ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शिरकत की थी जिसमें उन्होंने धमाकेदार शतक भी जड़े थे. अब वह वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

चेतेश्वर पुजारा का इंटरनेशनल करियर क्या खत्म हो गया? विंडीज में कौन उतरेगा तीसरे नंबर पर, ये हैं दावेदार

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छीना … फिर 15 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी कराई, अब उप कप्तानी सौंपकर जताया विश्वास

यशस्वी ने 26 पारियों में जड़े 9 शतक
यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया में शामिल होने के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘ यही वह पल है जिसका मुझे हमेशा से इंतजार रहा है.’ इससे पहले यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया से जुड़े थे. यशस्वी ने फर्स्टक्लास क्रिकेट में 26 पारियों में 9 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 1845 रन बनाए हैं.

‘एक दिन तुम भी मुझे वानखेड़े में आईपीएल खेलते हुए देखोगे’
इंग्लैंड से लौटने के बाद यशस्वी जायसवाल इस समय अपनी फैमिली के साथ घर पर समय बिता रहे हैं. इतना कुछ होने के बावजूद यशस्वी के पैर अभी जमीन पर ही हैं. वह पहले की तरह ही हैं. उनमें कोई बदलाव नहीं आया है. वह अभी भी अपनी वही सेकेंड हैंड कार चला रहे हैं जो उन्होंने पहले खरीदे थे. यशस्वी ने उन दिनों को याद किया जब उन्होंने अपने रूममेट से कहा था कि देखना एक दिन मैं भी आईपीएल खेलूंगा. यशस्वी ने कहा, मैंने अपने रूममेट से कहा था कि एक दिन तुम भी मुझे वानखेड़े स्टेडियम में फ्लड लाइट में आईपीएल खेलते हुए देखोगे.’

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम इस प्रकार है :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Tags: IND vs WI, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link