200 करोड़ी फिल्म देने वाला क्लर्क का बेटा, डेब्यू फिल्म से बना स्टार, जवानी में निभाया बूढ़े का रोल

[ad_1]

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान जब बॉलीवुड सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो रही थीं, तब दिग्गज एक्टर की फिल्म ने 200 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया था. एक्टर ने फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को झकझोर दिया था. वे सैंकड़ों फिल्मों में यादगार रोल निभा चुके हैं, फिर भी लोग उनकी डेब्यू फिल्म ‘सारांश’ में उनके बूढ़े के रोल को सबसे बेहतरीन मानते हैं.

अनुपम खेर ने लीड एक्टर के तौर पर अपना एक्टिंग करियर साल 1984 की फिल्म ‘सारांश’ से शुरू किया था, जिसमें उन्होंने 28 साल की उम्र में 65 साल के बूढ़े का यादगार रोल निभाया था. वे तब से अब तक 522 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. उनकी महामारी के दौरान साल ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हुई थी, जो शुरुआती 7 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में सफल रही थी और 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई थी. हालांकि फिल्म की कहानी पर काफी विवाद हुआ था. एक्टर की फिल्म ने कई सुपरस्टार्स की फिल्मों से ज्यादा कमाई की थी.

किरदार को दिया पिता का नाम
अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडित का रोल पूरे दिल से निभाया था, क्योंकि वे खुद एक कश्मीरी पंडित हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम पुष्करनाथ है, जो उनके पिता का नाम भी है. यह किरदार एक तरह पिता को बेटे की श्रद्धांजलि है. फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार की घटना को दर्शाती है.

28 साल की उम्र में जब निभाया बढ़े का रोल
अनुपम खेर के पिता एक क्लर्क थे, मगर वे एक्टिंग के शौक के चलते फिल्मों में आए और बीते 40 सालों से लगातार मेहनत कर रहे हैं. अनुपम की ‘द दश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर भले ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन लोग ‘सारांश’ में उनके रोल को बेस्ट मानते हैं. अनुपम खेर ने तब 28 साल की उम्र में बूढ़े का उम्दा रोल निभाया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ‘सारांश’ में अपने दादा अमर नाथ खेर के गेटअप में खुद को ढाला था. आज 7 मार्च को अनुपम खेर 68 साल के हो गए हैं.

Tags: Anupam kher, Bollywood Birthday



[ad_2]

Source link