‘समाधि’ से ‘जोगन’ तक, 1950 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्में, 4 एक्टर ने मिलकर मचाया था धमाल

[ad_1]

5 Highest Grossing Films Of 1950: आजादी के बाद से अब तक बॉलीवुड में एक से बढ़कर फिल्में हमें देखने को मिली हैं, लेकिन आज हम आपको साल 1950 की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आज भी काफी पसंद किया जाता है. ये वो साल था, जब पर्दे पर दिलीप कुमार, राज कपूर, अशोक कुमार और शशि कपूर छा गए थे.

01

नई दिल्ली. आज भी पुरानी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. कई फिल्मों के तो रीमेक तक बन चुके हैं. आज हम उन्हीं कुछ पुरानी फिल्मों की बात करने जा रहे हैं. हमारा देश जब आजाद हुआ था, तो उसके 3 साल बाद यानी साल 1950 में सिनेमाघरों 5 ऐसी फिल्में रिलीज हुई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. आज हम आपको 1950 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से रूबरू कराने जा रहे हैं…

02

1. समाधि (Samadhi): अशोक कुमार और शशि कपूर की फिल्म ‘समाधि’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिर पर छा गई थी और ये साल 1950 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 80 लाख रुपये के आसपास था, यानी उस साल ऐसी कोई भी फिल्म नहीं आई थी जो 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई. इस फिल्म में अशोक कुमार के अलावा नलिनी जयवंत और कुलदीप कौर भी अहम भूमिकाओं में थे.

03

2. बाबुल (Babul): दिलीप कुमार की ये फिल्म साल 1950 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जो रिलीज होते ही दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो गई थी. इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 75 लाख रुपये के आसपास था. इस फिल्म में दिलीप कुमार के अलावा नरगिस और मुनव्वर सुल्ताना भी अहम भूमिकाओं में थे.

04

3. दास्तान (Dastaan): राज कपूर और सुरैया स्टारर यह फिल्म साल 1950 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसे रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. वहीं, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई लगभग 70 लाख रुपये के आसपास रही थी.

05

4. जोगन (Jogan): दिलीप कुमार और नरगिस की यह फिल्म तो आज भी काफी मशहूर है. इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और साल 1950 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 65 लाख के आसपास बताया जाता है.

06

5. हर हर महादेव (Har Har Mahadev): निरूपा रॉय, त्रिलोक कपूर और जीवन धर स्टारर यह फिल्म साल 1950 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 60 लाख रुपये के आसपास था. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी और रिलीज के साथ ही यह बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.

[ad_2]

Source link