वाशु भगनानी को अक्षय कुमार पर पूरा भरोसा, एक्टर के बुरे फेस पर बोले- ‘शाहरुख से बेहतर कोई उदाहरण नहीं…’

[ad_1]

नई दिल्ली. वासु भगनानी ने साल 1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ का प्रोडक्शन किया था. अब इसी नाम से वो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ दोबारा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म ला रहे हैं, जिसको लेकर वह चर्चाओं में हैं. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार है, जो अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं. एक के बाद एक फिल्में उनकी फ्लॉप हो रही हैं, लेकिन वासु भगनानी को अक्षय पर यकीन हैं. उन्होंने शाहरुख का उदाहरण देते हुए उन लोगों की बोलती को बंद कर दिया, जो सवाल उठा रहे हैं.

वासु भगनानी ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अक्षय और टाइगर के रिसेंट ट्रैक रिकॉर्ड से फर्क नहीं पड़ता है या नहीं. जवाब में वासु भगनानी ने शाहरुख खान का शानदार उदाहरण दिया. उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं.

कहते हैं हिम्मत करने वाले की हार नहीं होती. 4 साल के लंबे समय के ब्रेक के बाद शाहरुख खान ने शानदार वापसी की. फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. लेकिन इससे पहले शाहरुख खान फिल्मों में बुरे दौर से गुजर रहे थे. वासु भगनानी ने इसी बात की जिक्र किया. बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में, जब वाशु से अक्षय और टाइगर की रिसेंट फेलियर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘यह सब फिल्म से फिल्म पर निर्भर करता है और वे दोनों शानदार एक्टर है. इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता.’

Vashu Bhagnani, Vashu Bhagnani on Akshay Kumar, Vashu Bhagnani on Akshay Kumar lean phase, Shah Rukh Khan, Akshay Kumar News, mission raniganj, akshay kumar news, shah rukh khan, vashu bhagnani, bade miyan chote miyan

फिल्म जल्द रिलीज होगी.

शाहरुख खान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं है. बेचारे की 5-7 सालों से एक भी पिक्चर नहीं चली थी. अजीब बात है, उन्हें 5-7 साल तक सफलता नहीं मिली और देखिए कि 2023 में उन्होंने कैसे वापसी की. उनकी सभी तीन फिल्में – पठान, जवान और डंकी सुपर डुपर हिट.’

वाशु ने कहा कि जब कोई फिल्म नहीं चलती तो ये एक्टर की गलती नहीं है, बल्कि फिल्म कैसी बनी है और इसकी टाइमिंग क्या है ये मायने रखता हैं. उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर ‘मिशन रानीगंज’ के बारे में बात की और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की विफलता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज के दो हफ्ते बाद, उत्तराखंड सुरंग ढह गई. अगर यह फिल्म उस दौरान रिलीज होती तो इसे और भी ज्यादा दर्शक मिलते फिर भी फिल्म बेहतरीन बनी. निर्देशक ने बढ़िया काम किया. अक्षय कुमार ने क्या काम किया है. सरदार जी के रोल में वो खूब जंचे.

Tags: Akshay kumar, Shah rukh khan

[ad_2]

Source link