मौत की फर्जी खबर फैलाना पूनम पांडे को पड़ा भारी, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, मैनेजर संग रची थी साजिश

[ad_1]

नई दिल्ली: पूनम पांडे (Poonam Pandey) से सिनेमा जगत के कई सितारे नाराज हैं, क्योंकि उन्होंने अपने निधन की फर्जी खबर फैलाई है. एक्ट्रेस के इस पब्लिसिटी स्टंट से नाराज होकर ‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस में शिकायत की है. एसोसिएशन ने मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को पत्र लिखकर पूनम पांडे की करतूत पर नाराजगी जताई है.

‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ का पत्र सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ‘मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से निधन की फर्जी खबर से भारतीय फिल्म जगत सदमे में आ गया था. पूनम पांडे ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए यह फर्जी खबर गढ़ी थी. इस फर्जी खबर ने सभी भारतीयों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाई, जिन्होंने उन्होंने श्रद्धांजलि दी.’

Poonam Pandey , Poonam Pandey complaint , Poonam Pandey mumbai Police , Poonam Pandey Alive , Poonam Pandey come live on Instagram , poonam pandey alive , Poonam Pandey not died , Actress Poonam Pandey is alive , poonam pandey issues video on Instagram claiming awareness for Cervical Cancer , poonam pandey cervical cancer , is poonam pandey alive , poonam pandey fake, bollywood news, entertainment news

(फोटो साभार: Twitter)

एफआईआर दर्ज करने की अपील
एसोसिएशन ने पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध करते हुए पत्र में आगे लिखा है, ‘आपसे अनुरोध है कि पीआर पब्लिसिटी के लिए फर्जी खबर फैलाने के जुर्म में पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना जरूरी है, ताकि इस तरह की फर्जी खबरें कोई फैलाने की हिम्मत न कर सके. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की सस्ती पब्लिसिटी स्वीकार नहीं है.’

Tags: Poonam Pandey

[ad_2]

Source link