माधुरी दीक्षित या आलिया भट्ट? कौन कर पाएगा मधुबाला के रोल के साथ न्याय? पाकिस्तानी एक्ट्रेस के नाम की भी चर्चा!

[ad_1]

नई दिल्ली: ‘डार्लिंग्स’ फेम डायरेक्टर जसमीत के रीन ने जानकारी दी है कि वे मधुबाला की बायोपिक को डायरेक्ट करेंगी. खबर सामने आते ही लोग कयास लगाने लगे कि फिल्म में मधुबाला का रोल किस एक्ट्रेस को मिल सकता है. कोई आलिया भट्ट को रोल के लिए मुफीद बता रहा है, तो कोई माधुरी दीक्षित और कंगना रनौत की पैरवी कर रहा है. लोग कीर्ति सुरेश, यामी गौतम, मृणाल ठाकुर, तृप्ति डिमरी और वामिका गब्बी के नाम पर भी चर्चा कर रहे हैं. एक यूजर ने तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली को मधुबाला के रोल के लिए सटीक बताया.

एक रेडिट यूजर ने माधुरी दीक्षित, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फोटोज शेयर करके लिखा, ‘वे एक्टर्स जो मधुबाला की बायोपिक के साथ न्याय कर सकते हैं.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘मैं चाहता हूं कि यह रोल वामिक गब्बी को मिले.’ तीसरा यूजर पाकिस्तानी एक्ट्रेस को मधुबाला के रोल में देखना चाहता है. वह लिखता है, ‘मुझे जानता हूं कि यह मुमकिन नहीं है, पर सजल अली. वे मधुबाला जैसी लगती हैं.’

Madhubala, Madhubala biopic, Madhuri Dixit, Kangana Ranaut, Alia Bhatt, Wamiqa Gabbi, Jasmeet K Reen, Keerthy Suresh, Sajal Ali, Pakistani actress Sajal Ali, Triptii Dimri, Mrunal Thakur, Yami Gautam

(फोटो साभार: Reddit)

चौथे यूजर ने आलिया के नाम पर मुहर लगाते हुए कहा, ‘आलिया को जो पसंद है, वह उन्हें मिलता है. किसी और पर बहस करने का कोई मतलब नहीं है.’ एक अन्य फैन लिखता है, ‘जसमीत के रीन इसकी डायरेक्टर हैं, तो लीड रोल आलिया को मिलने की ज्यादा संभावना है.’ एक दूसरा फैन असहमत होते हुए कहता है, ‘आलिया मेकअप के बाद भी मधुबाला जैसी नहीं लगेंगी. मुझे लगता है कि वामिका सटीक रहेंगी.’

50-60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थीं मधुबाला
बायोपिक के जरिये भारतीय सिनेमा पर मधुबाला के प्रभाव को दिखाने की कोशिश की जा रही है, जो 50 और 60 के दशक की बॉलीवुड स्टार थीं. उन्होंने 1947 की फिल्म ‘नील कमल’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘चलती का नाम गाड़ी’ और ‘बरसात की रात’ जैसी उम्दा फिल्मों में काम किया था.

Tags: Alia Bhatt, Madhuri dixit

[ad_2]

Source link