जानिए कैसे होते हैं कार के ब्रेक फेल, ऐसी स्थिति में क्या करें, जानें तरीके जो टालेंगे हादसा

[ad_1]

हाइलाइट्स

कार के ब्रेक फेल होने की स्थिति में घबराएं नहीं.
कार को सड़क के किनारे करें और निचला गियर डालें.
इसके साथ ही धीरे-धीरे हैंडब्रेक खींच कर कार को रोकने की कोशिश करें.

नई दिल्ली. कार चलाने के दौरान कई बार कम ब्रेक लगना या बिल्कुल ब्रेक नहीं लगने की स्थिति भी हो जाती है. ऐसे में बड़े हादसे भी होते हैं. हालांकि ज्यादातर हादसे ब्रेक न लगने के दौरान घबराहट के चलते भी होते हैं. ऐसी स्थिति में संयम से काम लेना बहुत जरूरी होता है और स्थिति को समझ कर कुछ आसान तरीकों से आप गाड़ी को आसानी से रोक सकते हैं और किसी भी तरह के बड़े हादसे से बचा जा सकता है.

हालांकि ये जानना भी जरूरी है कि ब्रेक फेल किन स्थितियों में होते हैं. क्योंकि ज्यादातर ब्रेक फेल होने की ‌स्थिति कार की सही मेंटेनेंस नहीं करने और लापरवाही के कारण ही होती है. तो आइये पहले जानते हैं किन कारणों के चलते होते हैं कार के ब्रेक फेल.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi से लेकर Salman तक सेलिब्रिटीज की पहली पसंद है ये SUV, बुकिंग के ही देने होते हैं 10 लाख

ब्रेक फ्लुइड का लीक करना
ब्रेक फ्लुइड एक तरह का ऑयल होता है जो मोटर की मदद से प्रैशर क्रिएट करता है और डिस्क पैड्स मूव होते हैं. इसी की मदद से ब्रेक लगते हैं. कई बार ब्रेक फ्लुइड के लीक कर जाने के कारण प्रैशर क्रिएट नहीं होता है और कार के ब्रेक नहीं लगते हैं.

ब्रेक मास्टर या मोटर का खराब होना
ब्रेक मास्टर या मोटर के अचानक खराब हो जाने के चलते भी आपको ब्रेक फेल या फिर ब्रेक के चिपक जाने की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है. इसके अचानक खराब होने का कारण ब्रेक फ्लुइड का लेवल कम होना भी होता है.

हो जाएं ब्रेक फेल तो क्या करें

  • ब्रेक फेल होने की स्थिति में सबसे पहले कार को निचले गियर में लें. इसके साथ ही लगातार ब्रेक पैडल को पुश करें.
  • कार को तेजी से दूसरे गियर में लाकर अचानक क्लच को छोड़ें, इससे झटके के साथ स्पीड कम होगी.
  • सड़क के किनारे में गाड़ी को लें और खाली जगह देखकर स्पीड को कम होने दें.
  • इसके साथ ही फर्स्ट गियर में गाड़ी को ले आएं और बिल्कुल भी एक्सलरेट न करें.
  • हैंडब्रेक धीरे-धीरे खींचें इससे कार रुकने की स्थिति में आ जाएगी.
  • इसके बाद गाड़ी की चाबी को निकाल लें, इससे इंजन बंद हो जाएगा और गाड़ी गियर में होने के चलते झटके के साथ रुक जाएगी.

Tags: Accident, Auto News, Car accident, Car Bike News

[ad_2]

Source link