IND vs SL: टीम इंडिया की श्रीलंका पर सीरीज जीत से 3 बड़ी टेंशन हुई दूर, अब समझो वर्ल्ड कप मुठ्ठी में!

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत ने श्रीलंका को 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप किया
सीरीज जीत से भारत की 3 बड़ी परेशानी हुई दूर

नई दिल्ली. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ 2023 की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे. पहले हार्दिक पंड्या की अगुआई में नई टी20 टीम ने श्रीलंका को पटखनी दी. फिर रोहित की अगुआई में वनडे में श्रीलंका का पूरी तरह सफाया कर दिया. इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाना है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया का विश्व कप की तैयारी का आगाज हुआ है और आगाज ऐसा है तो फिर अंजाम के भी बेहतर होने की उम्मीद की ही जा सकती है.

टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जीत से 3 बड़ी टेंशन दूर हो गई है. अगर आगे भारत अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखने में सफल रहा तो कौन जानता है कि 12 साल बाद घर में दोबारा भारत वर्ल्ड चैंपियन बन जाए.

कोहली की फॉर्म ने दूर की टीम की टेंशन
कोहली पिछले साल एशिया कप से ही अपने पुराने रंग में नजर आने लगे थे. उन्होंने 3 साल के लंबे इंतजार के बाद एशिया कप में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोका था. उन्होंने एशिया कप के प्रदर्शन को टी20 वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखा. हालांकि, वनडे और टेस्ट में पिछले साल उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. विराट ने 2022 में 6 टेस्ट में 26.5 की औसत से 265 रन बनाए थे जबकि वनडे में भी उनका बल्ला नहीं बोला. उन्होंने 11 मैच में 27 की औसत से 302 रन बनाए थे. उनके बल्ले से एक ही शतक निकला था. लेकिन, विराट ने 2023 का धमाकेदार आगाज किया. उन्होंने साल के पहले 3 वनडे में ही दो शतक ठोक डाले.

कोहली ने तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में नाबाद 160 रन ठोके. उनकी इस पारी में पुराने कोहली की झलक नजर आई. ऐसे में कोहली के फॉर्म को लेकर जो टेंशन थी. वो दूर हो गई. अगर कोहली इसी फॉर्म को बरकरार ऱख पाए तो फिर विश्व कप जीतना भारत के लिए मुश्किल नहीं होगा.

रोहित-गिल के रूप में मिली हिट सलामी जोड़ी
श्रीलंका के खिलाफ जब बीसीसीआई ने वनडे टीम का ऐलान किया था तो उसमें रोहित के पुराने जोड़ीदार शिखर धवन का नाम नहीं था. उनके स्थान पर शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए चुना गया. बांग्लादेश दौरे पर वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाले ईशान किशन भी टीम में थे. लेकिन, कप्तान रोहित ने गिल पर भरोसा जताया और उन्हें वनडे में अपने साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दिया और गिल ने इसे पूरी तरह भुनाया और विश्व कप से पहले सलामी जोड़ी को लेकर जो टेंशन टीम को थी. उसे दूर कर दिया. गिल ने 3 वनडे में 1 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 207 रन बनाए.

विराट कोहली कब तक सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे? गावस्कर ने किया वक्त मुकर्रर

रोहित-गिल की सलामी जोड़ी ने तीसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े, तो वहीं पहले वनडे में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 143 रन की पार्टनरशिप हुई. रोहित-धवन की जोड़ी वनडे इतिहास की सबसे सफल जोड़ियों में से एक है. इन दोनों के बीच वनडे में 18 बार शतकीय और 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. ऐसे में गिल के लिए धवन की जगह भरना आसान नहीं था. लेकिन, उन्होंने शुरुआत अच्छी की है. ऐसे में आगे भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.

कभी धक्का लगाकर बाइक स्टार्ट करना पड़ती थी, आज करोड़ों की कार में घूमता है विराट का जिगरी; एक दिन की कमाई जानकर दंग रह जाएंगे

सिराज के रूप में मिला बुमराह का विकल्प
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में नई गेंद से कहर बरपा दिया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 4 विकेट नई गेंद से निकाले. वहीं पहले वनडे में भी उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट झटके थे. पिछले 1 साल से भारतीय गेंदबाज पावरप्ले में विकेट निकालने में नाकाम नजर आ रहे थे. लेकिन, सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में यह कमजोरी भी दूर कर दी. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप में बुमराह और शमी के साथ सिराज का कॉम्बिनेशन भारत के पेस अटैक की ताकत में और इजाफा कर देगा.

Tags: India Vs Sri lanka, Mohammed siraj, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, World cup

[ad_2]

Source link