गाने के लिरिक्स सुन भन्ना गया सिंगर की मां का दिमाग, रिलीज होते ही मची गदर

[ad_1]

मुंबई. 90 के दशक ने बॉलीवुड को आज के कई सुपरस्टार्स मिले थे. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और अक्षय कुमार तक सभी वर्तमान सितारों ने अपने करियर की शुरुआत की थी. ये दशक बॉलीवुड के लिए काफी खास भी है. इस दौर में एंग्री यंग मैन वाली फिल्मों से लोगों की दिलचस्पी प्यार-मोहब्बत के रूप में ज्यादा देखने को मिली. लेकिन 1993 में आई 1 ऐसी फिल्म भी रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर काटा. फिल्म 1993 की साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी और फिल्म के गाने ने भी रिकॉर्ड तोड़ धूम मचाई. ये फिल्म थी ‘खलनायक’ (Khalnayak) और गाना था ‘चोली के पीछे क्या है’ (Choli Ke Peeche Kya Hai). इस गाने के रिलीज होते ही बाजार में इसकी दीवानगी देखने को मिली. इस गाने की 10 लाख से भी ज्यादा डीवीडी रातों-रात बिक गईं थीं.

[ad_2]

Source link