गर्मियों में बनाए इन 4 राज्यों में घूमने का प्लान, रेलवे चला रहा स्पेशल समर ट्रेन – News18 हिंदी

[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत / लखनऊ: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में अगर आप लंबे वक्त से अपने परिवार के साथ कहीं नहीं घूमने की योजना बना रहे हैं, तो रेलवे आपको चार प्रमुख राज्यों की सैर कराने जा रहा है. इन राज्यों तक गर्मी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जिसके जरिए आप आसानी से कोलकाता, बिहार, जम्मू और गुवाहाटी जा सकते हैं. अपने परिवार के साथ एक अच्छा वक्त बिता सकते हैं.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर रेखा शर्मा ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करें. या रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी जाकर जानकारी ले सकते हैं.

गुजरात और पटना के बीच दौड़ेगी ये ट्रेन
गाड़ी नंबर 09405 और 09406 साबरमती– पटना –साबरमती विशेष गाड़ी चलाई जाएगी, जो साप्ताहिक ट्रेन होगी. गाड़ी नंबर 09405 साबरमती से मंगलवार को चलेगी. जबकि, गाड़ी नंबर 09406 पटना से गुरुवार को चलेगी. इस ट्रेन में एसी तृतीय में एक, स्लीपर में 8 सामान्य में 10, एसएलआर/डी में दो कोच लगाए गए हैं. यानी कुल 21 कोच हैं. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सुल्तानपुर, टूंडला, आगरा, वाराणसी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे स्टेशनों को होकर गुजरेगी.

कोलकाता और लखनऊ के बीच ये ट्रेन
गाड़ी नंबर 03107 और 03108 सियालदह– लखनऊ –सियालदह विशेष गाड़ी भी चलाई जा रही है, जो 03107 सियालदह से शनिवार को और 03108 लखनऊ से रविवार को चलेगी. इस गाड़ी संरचना एसी द्वितीय -04 , एसी तृतीय-12, एसी प्रथम -01 एसएलआर-02 , पैन्ट्री कार -01 मिलाकर कुल 22 कोच रहेंगे.

गुवाहाटी – जम्मू तवी के लिए ये ट्रेन होगी
गाड़ी नम्बर 05656 और 05655 गुवाहाटी – जम्मू तवी – गुवाहाटी विशेष गाड़ी भी चलेगी, जो 05656 गुवाहाटी से सोमवार को दिनांक 06.05.2024 से 01.07.2024 तक कुल 09 ट्रिप करेगी. जबकि, गाड़ी नम्बर 05655 जम्मू तवी से गुरुवार को दिनांक 09.05.2024 से 04.07.2024 तक कुल 09 ट्रिप करेगी. इस गाड़ी की संरचना स्लीपर -14, एसी तृतीय -05, एसी द्वितीय -01, एसएलआर -02=22 कोच रहेंगे.

NOTE- ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!   यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…

Tags: Indian Railway news, Local18, Lucknow news

[ad_2]

Source link