कभी 500 रुपये के लिए फोनबूथ पर करते थे नौकरी, आज हैं 300 करोड़ के मालिक

[ad_1]

मुंबई. कपिल शर्मा टीवी की दुनिया का ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी कॉमेडी के दम पर शोहरत का खास मुकाम हासिल किया है. पंजाब के अमृतसर शहर में एक पुलिसकर्मी के घर जन्मे कपिल शर्मा ने बचपन से लेकर जवानी तक पैसों की तंगी में जिंदगी जी है. मध्यमवर्गीय परिवार और उसके हिसाब-किताब के बीच बड़े हुए कपिल शर्मा का झुकाव कला की तरफ बचपन से ही रहा है. कपिल शर्मा स्कूल में भी मौका मिलते ही माइक पकड़कर सुर निकालने लगते थे. बड़े हुए तो सपने खलबलाने लगे और मुंबई का रुख कर डाला. कपिल शर्मा ने मुंबई आने से पहले फोनबूथ में नौकरी की और महज 500 रुपयों के लिए दिनभर धूल फांकी. लेकिन समय का पहिया घूमा और कपिल शर्मा की किस्मत के सितारे चमके. आज कपिल शर्मा 300 करोड़ के मालिक हैं और शाहरुख खान से भी ज्यादा कमाई करते हैं.

[ad_2]

Source link