world’s largest 10 feet dosa one who eats alone get a reward of Rs 71,000 – News18 हिंदी

[ad_1]

आकांक्षा दीक्षित /दिल्लीः वैसे तो डोसा एक साउथ इंडियन डिश है, लेकिन सिर्फ साउथ इंडिया में नहीं बल्कि पूरे भारत में लोग इसे काफी पसंद करते हैं. आपने दिल्ली में कई जगहों पर अलग-अलग प्रकार के डोसे खाए होंगे. कहीं ड्राइ फ्रूट्स डोसा तो कहीं कलर फुल डोसा लेकिन आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको न केवल इंडिया का बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा डोसा खाने को मिलेगा. लेकिन इस डोसे के साथ अनोखी शर्त जुड़ी है.10 फीट का डोसा आपको एक निश्चित समय में खाना होगा. अगर आप ऐसा करने में कामयाब हो गए तो आप को डोसा फ्री में मिलेगा ही साथ में आप 71,000 रुपए जीत सकते है.

दिल्ली के उत्तम नगर में स्थित स्वामी शक्ति सागर पॉइंट, डोसे के लिए काफी मशहूर है. इस दुकान के संचालक शेखर कुमार ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में एक-दो इंच का नहीं बल्कि 10 फीट का डोसा बनाया जाता है. यानि आपकी लम्बाई से भी ज्यादा लंबा डोसा खाने को मिल जाएगा. इस मसाला डोसा में 31 कटोरी चटनी और सांभर परोसा जाता है. इसे पलटने के लिए 4-5 लोगों का सहारा लेना पड़ता है.

इंडिया बुक रिकॉर्ड में है शामिल
संचालक शेखर कुमार ने बताया कि इस डोसे को बनने में 5-7 मिनट का समय लगता है. इसकी कीमत 1500 रुपये है. जिसे 10-12 लोग मिलकर आराम से खा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस डोसे को 7 मिनट 40 सेकेंड में बनाने के लिए इंडिया बुक रिकॉर्ड का खिताब भी मिल चुका है.

71 हजार रुपए का इनाम
शेखर कुमार ने बताया कि यह डोसा सिर्फ लोगों को सर्व नहीं किया जाता बल्कि इसके साथ एक चैलेंज भी देते हैं. उन्होंने बताया कि चैलेंज है कि अगर आप अकेले इस 10 फीट डोसा को 40 मिनट में खाकर खत्म करते हैं. तो आपको 71,000 रुपए मिलेंगे.

जानें टाइम और लोकेशन
यह रेस्टोरेंट सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है. वहीं लोकेशन की बात करें तो इनकी दुकान का नज़दीकी मेट्रो स्टेशन उत्तम नगर ईस्ट और वेस्ट दोनों है.

Tags: Delhi news, Food 18, Life18, Local18

[ad_2]

Source link