World obesity day 2023 India can witness 9 percent weight gain in children by 2035 reports new study

[ad_1]

हाइलाइट्स

बच्चों में तेजी से बढ़ सकती है मोटापे की समस्या
2035 तक मोटापे के मामलों में सालाना 9 फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी
‘वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन’ की एक स्टडी में बड़ा खुलासा

नई दिल्ली. भारत में अगर रोकथाम, उपचार और सहायता उपायों में सुधार नहीं होता है, तो बच्चों में मोटापे के मामलों में 2035 तक 9 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि होने की आशंका है. विश्व मोटापा दिवस (World Obesity Day 2023) से पहले जारी एक वैश्विक अध्ययन में यह बात कही गई है. हर साल 4 मार्च को विश्व मोटापा दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद स्वास्थ्य के अनुरूप वजन हासिल करने और बनाए रखने और मोटापे के वैश्विक संकट को दूर करने में मदद के लिए किए जा रहे व्यवहारिक कार्यों को प्रोत्साहित करना तथा समर्थन देना होता है.

‘वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन’ द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि अगर रोकथाम, उपचार और सहायता उपायों में सुधार नहीं किया गया तो 12 साल के अंदर आधी से अधिक वैश्विक आबादी अधिक वजन और मोटापे से ग्रस्त हो सकती है.

लेटेस्ट रिपोर्ट में बड़ा दावा

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2035 तक मोटापे के शिकार लोगों की दर 11 प्रतिशत हो जाएगी. 2020 से 2035 के दौरान वयस्कों में मोटापे के मामलों में 5.2 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि होगी. ‘वर्ल्ड ओबेसिटी एटलस 2023’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में भारत में लड़कों में मोटापे का जोखिम 3 प्रतिशत था, लेकिन 2035 तक यह जोखिम 12 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा और लड़कियों के लिए जोखिम 2020 में 2 प्रतिशत था, लेकिन अगले 12 सालों में यह बढ़कर 7 प्रतिशत हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए सब कुछ करके गए हैं थक, बस एक काम और कीजिए, जिम गए बगैर मोटापे की होगी छुट्टी

रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे भारत के राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर 1.8 प्रतिशत तक प्रभाव पड़ने की आशंका है. ‘वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन’ के अध्यक्ष प्रोफेसर लुईस बाउर ने कहा, ‘इस साल की रिपोर्ट एक स्पष्ट चेतावनी है कि आज मोटापे को दूर करने में विफल रहने पर, हम भविष्य में गंभीर परिणाम भुगत सकते हैं. बच्चों और किशोरों में मोटापे की दर तेजी से बढ़ना विशेष रूप से चिंता का विषय है.’

Tags: Children, Global health, Health News, Obesity

[ad_2]

Source link