Tikrikilla meghalaya election result winner looser 2023 jimmy d sangma kapin boro congress bjp npp udp – Tikrikilla Election Result

[ad_1]

हाइलाइट्स

मेघालय की सभी 60 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की चौकस तैयारी
मेघालय की टिकरीकिल्ला विधानसभा वेस्ट गारो हिल्स जिले के अंतर्गत आती है

Tikrikilla Assembly Election Result 2023- मेघालय (Meghalaya) की टिकरीकिला विधानसभा सीट पर नेशनल पीपुल्‍स पार्टी के जिम्‍मी डी संगमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के डॉ मुकुल संगमा को 5313 वोटों के अंतर से हराया. इस सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 2 मार्च को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं. मेघालय की टिकरीकिल्ला विधानसभा वेस्ट गारो हिल्स (West Garo Hills) जिले के अंतर्गत आती है.

टिकरीकिला विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पर सभी की नजरें लगी रहीं. यहां नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (National People’s Party) ने पिछला चुनाव कांग्रेस से जीतने वाले विधायक जिम्मी डी. संगमा (JIMMY D. SANGMA) पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) ने डॉ. कपिन च बोरो (DR. KAPIN CH. BORO) को उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के रहिननाथ बारचुंग (RAHINATH BARCHUNG), आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) के डॉ. मुकुल संगमा (DR. MUKUL SANGMA), यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (United Democratic Party) के जूलियस टी संगमा (JULIUS T. SANGMA) की किस्मत दांव पर लगी थी.

2018 में कांग्रेस को मिली थी जीत
2018 में टिकरीकिला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार जिमी डी संगमा जीते. उन्हें कुल 7167 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार राहीनाथ बारचुंग कुल 5760 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 1407 मतों से हार गए. सईदुल्लाह नोंग्रुम को 5371 वोट, भाजपा के डॉ कपिन च बोरो को 3615 वोट मिले थे.

2013 में कौन जीता कौन हारा
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय लिमिसन संगमा ने चुनाव जीता. उन्हें 5583 वोट हासिल हुए. दूसरे स्थान पर निर्दलीय नागेंद्र राभा रहे और उन्हें 4576 वोट मिले. कांग्रेस के मोनिन्द्रो राभा को 2711 वोट मिले. भाजपा को मात्र 551 वोट ही मिले थे.

सबसे ज्यादा सीटें जीतकर भी सत्ता से बाहर रही कांग्रेस
2018 में 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा 21 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी रही. कांग्रेस बहुमत से महज 10 सीट दूर रही और फिर से सरकार बनाने की उसकी योजना नाकाम हो गई. यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 19, बीजेपी 2, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 6, एचएसपीडीपी 2, पीडीएफ 4 और 1 निर्दलीय के साथ आने से इस गठबंधन के पास 34 विधायकों का समर्थन हो गया.

मेघालय में चतुष्कोणीय लड़ाई
मेघालय की 60 सीटों के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और बीजेपी ने 60-60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. यूडीपी के 47 प्रत्याशी, वीपीपी के 18 और एचएसडीपी के 11 प्रत्याशी चुनाव में हैं. टीएमसी ने 56 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं और मेघालय में सीएम पद का चेहरा मुकुल संगमा को बना रखा है, जो कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता हुआ करते थे. इस तरह से एनपीपी, बीजेपी, कांग्रेस में त्रिकोणीय और कुछ सीटों पर टीएमसी चतुष्कोणीय लड़ाई बना दी है.

मेघालय में महिला मतदाता सबसे ज्यादा
मेघालय की कुल आबादी 21,61,129 है. इस आबादी में महिलाएं की संख्या 10,92,396 है तो पुरुषों क आबादी 10,68,801 है. इस सूबे में पहली बार बालिग हुए यानी 18 साल के 81,443 मतदाता है. इन मतदाताओं में दिव्यांग मतदता 7,478 और बुजुर्ग मतदाता 22,658 हैं और 100 साल के 290 मतदाता हैं. यहां मतदाता लिंग अनुपात 1,022 हैं.

Tags: Assembly election, Meghalaya, Meghalaya Assembly Election

[ad_2]

Source link