World IVF Day: इस उम्र की महिलाओं में सबसे ज्यादा सक्सेसफुल है आईवीएफ प्रोसेस, आंगन में गूंजेगी किलकारी

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईवीएफ प्रोसेस कम उम्र की महिलाओं में ज्यादा सफल होती है.
आईवीएफ के जरिए महिलाओं को गर्भधारण कराया जाता है.

What is IVF Process: पिछले कुछ सालों में देशभर में आईवीएफ ट्रीटमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है. इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) को आमतौर पर आईवीएफ कहा जाता है. जो लोग नेचुरल तरीके से माता-पिता नहीं बन पाते, वे इस तकनीक के जरिए संतान का सपना पूरा कर रहे हैं. आईवीएफ के बारे में लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए हर साल 25 जुलाई को वर्ल्ड आईवीएफ डे (World IVF Day) मनाया जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो आईवीएफ एक सुरक्षित तरीका है, जिसके द्वारा फर्टिलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है. आज आपको बताएंगे कि आईवीएफ प्रोसेस क्या है और किस उम्र की महिलाओं में यह सबसे ज्यादा सफल रहता है. यह भी जानेंगे कि ज्यादा उम्र की महिलाओं में आईवीएफ ट्रीटमेंट कितना कारगर है.

नई दिल्ली के लाजपत नगर स्थित अपोलो फर्टिलिटी की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राम्या मिश्रा के अनुसार आईवीएफ फर्टिलाइजेशन की एक प्रोसेस है. आईवीएफ तकनीक की मदद से लैब में महिला के अंडाशय से अंडे निकालकर पुरुषों के शुक्राणुओं के साथ कंबाइंड किए जाते हैं. फिर इससे लैब में ही भ्रूण तैयार किया जाता है. इस भ्रूण को तैयार करने के बाद लाइनिंग के जरिए महिला के गर्भाशय में पहुंचाया जाता है. जो कपल नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर पाते या जिन महिलाओं की प्रेग्नेंसी नहीं रुकती, उनके लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट की मदद ली जाती है. आईवीएफ के जरिए हर साल लाखों लोग संतान का सुख प्राप्त कर रहे हैं. यह प्रक्रिया सुरक्षित और सफल भी मानी जाती है. इसका ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है.

IVF किस उम्र की महिलाओं में ज्यादा कारगर?

डॉ. राम्या मिश्रा कहती हैं कि आईवीएफ प्रोसेस को आमतौर पर काफी सक्सेसफुल माना जाता है. हालांकि इसका सक्सेस रेट कई चीजों पर डिपेंड करता है. सबसे पहले तो यह देखा जाता है कि लैब में तैयार किया गया भ्रूण किस ग्रेड का है. दूसरी सबसे जरूरी बात महिला की उम्र होती है. अगर ये दोनों चीजें परफेक्ट हैं, तो आईवीएफ की सफलता की संभावना सबसे ज्यादा होती है. अगर महिलाओं की उम्र की बात करें, तो 35 साल से कम उम्र की महिलाओं में आईवीएफ का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा है. इस उम्र के बाद महिलाओं की फर्टिलिटी में गिरावट होने लगती है और ऐसी महिलाओं में आईवीएफ प्रोसेस भी कम सफल होती है. आईवीएफ कुछ मामलों में अनसक्सेसफुल भी हो सकता है. हालांकि इसकी जांच कर डॉक्टर इलाज करते हैं, जिससे परेशानी दूर हो सकती है और आईवीएफ प्रोसेस सफल हो सकती है.

यह भी पढ़ें- सेहत के लिए चमत्कारी है यह सफेद बीज, शुगर-मोटापे से मिलेगा छुटकारा, 5 फायदे कर देंगे हैरान

किन मामलों में IVF हो सकता है फेल?

फर्टिलिटी एक्सपर्ट के अनुसार जिन महिला या पुरुषों को फर्टिलिटी की समस्या होती है, उनका पहले इलाज किया जाता है. अगर महिलाओं को कोई दिक्कत होती है, जिसका सही समय पर पता न लग पाए, तो आईवीएफ प्रोसेस फेल हो सकती है. ज्यादा उम्र की महिलाओं में कई बार यह प्रोसेस फेल हो सकती है. हालांकि यह प्रोसेस पूरी तरह सफल हो, इसके लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. सबसे पहले कपल्स की पूरी जांच की जाती है. उनमें फर्टिलिटी से जुड़ी या किसी अन्य तरह की परेशानी देखने को मिलती है, तो पहले उस समस्या का प्रॉपर इलाज किया जाता है. ऐसा करने से आईवीएफ को ज्यादा कारगर बनाने में मदद मिलती है. आईवीएफ से पहले महिला के गर्भाशय की क्षमता और पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी की जांच की जाती है. जांच पूरी होने के बाद आईवीएफ ट्रीटमेंट दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- यूरिक एसिड के मरीजों के लिए जहर बन सकते हैं 3 फूड्स, तुरंत बना लें दूरी, वरना बन जाएंगे किडनी के मरीज

Tags: Health, IVF, Lifestyle, Trending news, Woman

[ad_2]

Source link