FIFA World Cup की सुपर मॉम्स, 1 ने मां बनने के 5 महीने बाद की वापसी, एक 2 वर्ल्ड कप जीत चुकी

[ad_1]


FIFA Women World Cup Super Mothers: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जा रहा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप खास है. 4 साल पहले हुए विश्व कप के बाद से महिला फुटबॉल में कई तरह के बदलाव हुए हैं. इसी वजह से कईं खिलाड़ी मां बनने के बाद फुटबॉल मैदान में वापसी कर पाईं. अमेरिका की फुटबॉल टीम में ऐसी 3 खिलाड़ी हैं, जो मां बनने के बाद इस विश्व कप में खेलने लौटी हैं. इसके अलावा जमैका, फ्रांस, जर्मनी की टीम में भी ऐसे सुपरमॉम्स हैं, जो विश्व कप खेल रही हैं.

01

मां बनना किसी भी महिला के लिए सबसे सुखद एहसास होता है. इसके साथ जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. अगर कोई मां होने के साथ अपने जुनून को भी पूरा कर पाता है तो उसे सुपरमॉम ही कहा जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में ऐसा ही नजर आ रहा है. इस बार का विश्व कप सुपरमॉम वाला है. एक-दो नहीं, कई ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मां बनने के बाद मैदान पर वापसी की है. ऐसा 2019 के विश्व कप के बाद महिला फुटबॉल में आए बदलाव के कारण हुआ है. (Alex morgan instagram)

02

फीफा ने 3 साल पहले प्रेग्नेंट खिलाड़ियों की आर्थिक सुरक्षा और प्रोफेशनल करियर को ध्यान में रखते हुए नए नियम बनाए थे. इसके तहत 14 हफ्ते की मेटरनिटी लीव को मंजूरी दी गई थी. साथ ही ये नियम भी बनाए थे कि मेटरनिटी लीव के बाद फुटबॉल क्लब महिला खिलाड़ियों की वापसी में पूरा सहयोग करेंगे. इसी का नतीजा है कि फीफा वर्ल्ड कप 2023 में सुपरमॉम हिस्सा ले रही हैं. (FIFA Women World cup twitter)

03

महिला फुटबॉल विश्व कप में हिस्सा ले रही अमेरिकी फुटबॉल टीम में 3 ऐसी खिलाड़ी हैं, जो मां बनने के बाद मैदान पर वापसी कर रही हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम एलेक्स मॉर्गन का है. 34 साल की एलेक्स अमेरिका की स्टार फुटबॉलर हैं. वो 3 फीफा वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं. दो बार विश्व कप जीतने वाली अमेरिकी टीम का हिस्सा रही हैं. वो 3 साल पहले मां बनी थीं और इस बार टूर्नामेंट में शिरकत कर रहीं. (Alex Morgan instagram)

04

उनके अलावा डिफेंडर क्रिस्टन डन और मिडफील्डर जूली अटर्ज शामिल हैं. जूली ने बेटे के जन्म के 10 महीने और क्रिस्टल ने 5 महीने बाद वापसी की थी. मोर्गन का भी मानना है कि बेटी के जन्म के बाद एक खिलाड़ी के तौर पर वो और समझदार हो गईं हैं. (Julie ertz instagram)

05

अमेरिका के अलावा फ्रांस की टीम में भी अमेल मजरी हैं, जो हाल ही में मां बनी थीं. वो विश्व कप की तैयारी के लिए 9 महीने की बेटी के साथ ट्रेनिंग के लिए पहुंचीं थीं. (Amel Majri instagram)

06

इसके अलावा अर्जेंटीना की वनिना भी जुड़वा बच्चों की मां के तौर पर दूसरा विश्व कप खेल रही हैं. उन्होंने 2019 के विश्व कप से पहले जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. जर्मनी की मेलानी ल्योपोल्ज का मां के तौर पर पहला विश्व कप है. वे बेटे को जन्म देने के 8 महीने बाद ही वर्ल्ड कप खेल रही हैं. (vanina correa instagram)

[ad_2]

Source link