woman left engineering and started her own business with an annual turnover many crores – News18 हिंदी

[ad_1]

आकांक्षा दीक्षित/दिल्लीः अपना खुद का बिजनेस शुरू करना निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण काम है. कई लोग अपना व्यवसाय खड़ा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सभी सफल नहीं होते हैं. हालांकि, ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने अपनी अच्छी-खासी तनख्वाह वाली नौकरियां छोड़ने के बाद भी सफल कंपनियां बनाई हैं. ऐसी ही एक महिला है, जिनका नाम स्वाति सैनी है. उन्होंने 27 साल की उम्र में अपना व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया. जिसके उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और इंटीरियर डिजाइनिंग की एक कंपनी बनाई. जहां उनका सालाना एक करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर है.

स्वाति सैनी ने लोकल 18 की टीम से बातचीत करते हुए बताया कि वह 37 साल की हैं और गाजियाबाद की रहने वाली हैं. स्वाति ने बताया कि जब उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की तब मात्र 27 साल की थी, स्वाति ने अपनी ग्रेजुएशन में बीटेक और मास्टर्स में MBA की डिग्री हासिल की है. जिसके बाद उन्होंने कई साल बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब की, लेकिन एक दिन उन्हें लगा कि उन्हें कुछ क्रिएटिव और अपना खुद का करना है. जिसके बाद स्वाति ने जॉब से रिजाइन करके अपनी ख़ुद की इंटीरियर डिज़ाइन की कंपनी खोली जो कि 9 साल से चलती आ रही है.

यह भी पढ़ें- सिर्फ होली के महीने में मिलता है यह स्पेशल फल, कब्ज से छुटकारा, दिमाग को करता है तेज, जानें और फायदे

आज 1 करोड़ का टर्नओवर
स्वाति ने बताया कि लोगों को ऑफ़िस, घर, कैफे, रेस्टोरेंट, को वर्किंग स्पेस डिज़ाइन करके देते हैं. उन्होंने बताया कि इस जर्नी के दौरान इनके हसबेंड और उनके घर वालों ने उनका पूरा सपोर्ट किया. उन्होंने ने बताया कि इस बिज़नेस में जॉब से ज्यादा कमाई हो रही हैं और बिजनेस में एक फ्रीडम भी है, जो कि जॉब में कभी भी नहीं मिल सकता. उन्होंने बताया कि सालाना 1 करोड़ से ज़्यादा कमा लेती है और इनका टारगेट है कि आगे अपने बिजनेस को और सफल बनाएं.

Tags: Business, Delhi news, Local18

[ad_2]

Source link