When sunil dutt saved nargis from fire at set of mother india she found true love Sanjay dutt parents story

[ad_1]

मुंबई: इंडियन सिनेमा की मोस्ट रिमार्केबल एक्ट्रेसेस में से एक थी नरगिस (Nargis). उनकी खूबसूरती, टैंलेट, ग्रेस सब मिलाकर उन्हें खास बनाता था. हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म ‘मदर  इंडिया’ (Mother India) में मात्र 28 साल की उम्र में मां की भूमिका निभाना सचमुच में हिम्मत का काम था. नरगिस ने राज कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया और इनका लंबा रिलेशनशिप रहा. राजकपूर और नरगिस की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही, लेकिन किसी मुकाम पर नहीं पहुंची. नरगिस को ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान सच्चा प्यार मिला.

कहते हैं कि राज कपूर जब फिल्म ‘चोरी-चोरी’ की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी दिलचस्पी एक्ट्रेस पद्मिनी में हो गई. इसी बात को लेकर नरगिस और राजकपूर के बीच झगड़े होने लगे. लगभग यही वक्त था जब नरगिस ने महबूब खां की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में काम करने का फैसला किया.

दिल्ली के मशहूर घराने की बहू बनी सिमी ग्रेवाल, शोहरत-दौलत की नहीं है कमी, फिर भी जिंदगी में है एक बड़ा अफसोस!

दिलीप कुमार थे ‘मदर इंडिया’ की पहली पसंद
‘मदर इंडिया’ में महबूब ने दिलीप कुमार को बतौर हीरो साइन किया. हांलाकि राज कपूर नहीं चाहते थे कि दिलीप के साथ नरगिस काम करें. दिलीप ने ही सुझाव दिया कि फिल्म में नरगिस के बेटे का रोल फिर से लिखा जाए और उन्हें डबल रोल में रखा जाए, पहले पति का रोल करे और फिर बेटे का. महबूब मान भी गए और स्टोरी में बदलाव लाने के लिए स्क्रिप्ट पर दोबारा काम शुरू कर दिया. दिलीप साहब विग बनवाने लंदन चले गए, उनकी गैरमौजूदगी में राइटर्स ने अपना विचार बदल लिया. इसकी जानकारी जब दिलीप साहब को हुई तो उन्होंने फिल्म से निकलने का फैसला कर लिया.

actress who married with Hindu celebrity, muslim actress who married with Hindu man, Sunil Dutt-Nargis, Madhubala-Kishore Kumar, Sunil Shetty-Mana Quadri, Hrithik Roshan-Sussanne Khan, Manoj Bajpayee-Shabana Raza, Dia Mirza-Vaibhav Rekhi, manyata dutt-Sunil Dutt, kunal khemu-soha ali khan

फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर दोनों मुलाकात हुई और प्यार परवान चढ़ गया. दोनों ने साल 1958 में शादी करने का फैसला किया.

सुनील दत्त ने लगा दी जान की बाजी
महबूब को दिलीप साहब का कोई विकल्प तलाशने में काफी मुश्किल हुई, खैर विधाता ने लिखा था, इसलिए नरगिस से जूनियर एक्टर सुनील को कास्ट किया गया. इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में हो रही थी. एक सीन के लिए पुआल के ढेर में आग लगाई गई, ताकि उसमें छिपे सुनील दत्त बाहर आ सके. लेखक टी एस जॉर्ज ने अपनी किताब में इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा, ‘जब नरगिस जलते हुए पुआल के बीच दौड़ रही थीं तो हवा ने अचानक अपना रुख बदला और नरगिस आग की लपटों के बीच फंस गई. सुनील ने जैसे ही देखा, बिना अपनी जान की परवाह किए नरगिस को आग की लपटों से बचा कर बाहर ले आए, हालांकि इस कोशिश में खुद जल गए’.सुनील दत्त की दिलेरी से नरगिस के मन में प्यार आ गया.

nargis, sunil dutt

सुनील की तीमारदारी करती हुई नरगिस. (फोटो साभार:Bollywoodirect/Twitter)

ये भी पढ़िए-किस डर ने दिलीप कुमार को मुसलमान से बना दिया हिंदू? सायरा बानो को धोखा देकर कर ली थी दूसरी शादी, कौन थी वह

सुनील से नरगिस को हो गया प्यार
बाद में  नरगिस ने अपनी डायरी में लिखा था, ‘अस्पताल में हमें दर्द कम करने के इंजेक्शन दिए गए, हम सो गए. जब भी कोई मेरे पास आता मैं उससे यही पूछती सुनील कैसे हैं? मैं जानती थी कि मुझसे बेचैन सुनील थे. जब मैं उन्हें देखने गई तो बहुत बुरी तरह जले हुए तकलीफ में थे. मैं उनके साथ पूरे दिन रही. फिर इस तरह देखभाल करने लगी जैसे वो मेरा हिस्सा हैं. कुछ दिनों में हालात ऐसे हो गए कि मैं उनसे एक मिनट भी दूर नहीं रहना चाहती थी, ये मेरे जीवन के सबसे हसीन दिन थे’.

Tags: Entertainment Special, Nargis, Sanjay dutt, Sunil dutt

[ad_2]

Source link