When rat climbed up amitabh bachchan bell bottom pants in theater big b hilarious anecdotes about do aur do panch film

[ad_1]

मुंबई: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सिर्फ फिल्मों और टीवी शो से ही नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट से भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहते हैं. अमिताभ ने अपनी 43 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दो और दो पांच’ के दिनों को याद करते हुए ऐसा दिलचस्प वाकया बताया कि फैंस की हंसी छूट रही है.

हर दौर का अलग फैशन होता है, कभी टाइट पैंट, कभी फटी जींस तो कभी बेल बॉटम का. फैशन घूम फिर कर लौटते रहते हैं. 80 के दशक में एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की हेयरस्टाइल नौजवानों की पहली पसंद थी और बेल बॉटम का दौर था. उन्हीं दिनों अमिताभ की एक फिल्म आई थी ‘दो और दो पांच’. ये फिल्म 10 फरवरी 1980 में रिलीज हुई थी.

अमिताभ का मजेदार खुलासा

अपनी इस फिल्म के 43 पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक ब्लैक एंड व्हाइट अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो में अमिताभ एक्शन में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर बिग बी ने बड़े ही स्टाइल में कैप्शन लिखा ‘ 2+2=5 के 43 साल. क्या मजे था इस फिल्म में…बेल बॉटम्स और सब…अरे उन दिनों बेल बॉटम का जमाना था..एक थिएटर में फिल्म देखने गया और एक चूहा मेरी पैंट में चढ़ गया…इसके लिए बेल बॉटम को धन्यवाद’.

amitabh bachchan post

(फोटो साभार: amitabhbachchan/Instagram)

फैंस ने पूछा क्या ये सच है सर ?

अमिताभ बच्चन के इस मजेदार पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई फैंस को अमिताभ की ये तस्वीर पसंद आ रही तो किसी को बेल बॉटम को लेकर खुलासा पसंद आ रहा है. एक ने लिखा ‘ओल्ड इज गोल्ड, 90 के दशक में अमिताभ का शानदार लुक’, दूसरे ने लिखा ‘आपकी फिल्म दो और दो पांच की तरह ही मजेदार’, तीसरे ने  लॉफिंग इमोजी के साथ पूछा ‘क्या ये सच है सर’.

ये भी पढ़िए-अमिताभ बच्चन के लाल होठ देख जब भड़क उठे थे ऋषिकेश मुखर्जी, बोले-जाओ लिपिस्टिक हटाकर आओ, सन्न रह गए थे बिग बी

10 फरवरी 1980 में रिलीज हुई थी ‘दो और दो पांच’

बता दें कि 43 साल पहले रिलीज हुई  ‘दो और दो पांच’ एक बेहतरीन एक्शन, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म का डायरेक्शन राकेश कुमार ने किया था. इस फिल्म में अमिताभ के साथ शशि कपूर, हेमा मालिनी, परवीन बाबी जैसे कलाकार थे. हिंदी में ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. फिर तमिल में इसका रीमेक बनाया गया था,जिसमें रजनीकांत लीड रोल में थे.

Tags: Amitabh bachchan

[ad_2]

Source link