When Padmini Kolhapuri refused to work with Anil Kapoor actor struggled in early days sent tiffin to actress home

[ad_1]

नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो आज सुपरस्टार बन चुके हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी कुछ देखा है. काफी कुछ सहा है. अनिल कपूर आज इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपनी फिटनेस को लेकर भी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके साथ एक्ट्रेसेस काम करने से मना कर देती थीं. अपने करिअर की शुरुआत में अनिल कपूर ने एक्ट्रेसेस के घर के खूब धक्के खाए हैं. आज हम आपको एक्टर से जुड़ा एक खास किस्सा बताने जा रहे हैं.

अनिल कपूर जब मुंबई आए तो उनके परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं थी. उनके परिवार के पास पैसों की भी काफी तंगी थी. अपने करिअर की शुरुआथ में राज उन्हें राज कपूर के गैरेज में भी रहना पड़ा था. दरअसल, अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर, राजकपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के कजिन हैं. इसलिए शुरुआती दौर में जब वह मुंबई आए तो कुछ सालों तक राजकपूर के गैराज में भी उन्हें रहना पड़ा था. कुछ समय यहां बीताने के बाद उन्होंने एक कमरा किराए पर ले लिया था और लंबे समय तक वहीं रहे थे. एक्टिंग की दुनिया में काम करने के लिए भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था.

सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई गलती, वीडियो देख यूजर्स उड़ा रहे खिल्ली, बोले- कियारा भाभी नहीं रखती क्या ध्यान?

अनिल कपूर संग काम नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेस
अनिल कपूर ने अपने एक्टिंगर करियर की शुरुआत साल 1980 में आई तेलुगु फिल्म ‘वामसा वृक्षम’ से की थी. इसी साल उन्हें हिंदी सिनेमा में भी बड़ा ब्रेक मिला था. उनके भाई बोनी कपूर की फिल्म वो सात दिन में उन्हें काम करने का चांस मिला था. इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिका में नजर आने वाले थे. लेकिन अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म में काम पाने के लिए भी अनिल को काफी संघर्ष करना पड़ा था. फिल्म में बोनी कपूर ने अनिल कपूर के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे को कास्ट किया तो एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने से साफ इंकार कर. उस दौरान वह ‘प्रेम रोग’ के बाद सुपरस्टार बन चुकी थीं ऐसे में वह अनिल कपूर के साथ फिल्म करने को तैयार नहीं थीं.

पद्मिनी कोल्हापुरे (फोटो साभार: padminikolhapure/Instagram)

आसान नहीं था एक्ट्रेस को फिल्म के लिए मनाना
फिल्म ‘वो सात दिन’ में अनिल के साथ काम करने से नसीरुद्दीन शाह ने भी इनकार कर दिया था. लेकिन बोनी कपूर जानते थे कि इन दो बड़े स्टार्स के सपोर्ट से अनिल कपूर की नैया पार हो सकती हैं. ऐसे में बोनी कपूर ने नसीरुद्दीन शाह को तो फीस से ज्यादा देकर काम करने के लिए राजी कर लिया था, लेकिन पद्मिनी नहीं मानी. पद्मिनी कोल्हापुरे को मनाने के लिए जिम्मा अनिल कपूर ने एक्ट्रेस के घर के खूब धक्के खाए. वह रोजाना एक्ट्रेस के घर टिफिन पहुंचाने लगे. पद्मिनी के मना करने पर भी. अनिल नहीं माने और कहा कि वह जब तक फिल्म साइन नहीं करती वह रोल इसी तरह उनके लिए ताजा-गर्मागर्म खाने का टिफिन पहुंचाते रहेंगे. एक दिन पद्मिनी को अनिल को बात अच्छी लगी और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हामी दे दी. फिल्म ‘वो सात दिन’ बनी और सुपरहिट साबित हुई.

बता दें, अनिल कपूर के लिए फिल्मों में काम मिलना आसान नहीं था. काफी स्ट्रगल के बाद अनिल कपूर की किस्मत का सितारा चमका था. अपने करियर में उन्होंने कई छोटे-छोटे रोल किए हैं. बतौर लीड एक्टर बनने के लिए उन्हें साउथ जाना पड़ा था. तब जाकर वह बॉलीवुड में अपनी जड़े जमाने में कामयाब हुए थे.

Tags: Anil kapoor, Entertainment news., Entertainment Special, Padmini Kolhapure

[ad_2]

Source link