When Aishwarya rai wanted to remove bikini round after crown miss world in 1994 said bhartiya hone ki vajah se comfortable nahi thi

[ad_1]

मुंबई: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने साल 1994 में विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया था. पूरी दुनिया में अपनी सुंदरता का डंका बजाने के बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में कदम रखा और यहां भी छा गईं. मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने कहा था कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट में लड़कियों का बिकिनी पहनना गैरजरूरी लगा था, ये जरूरी नहीं कि ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा ले रहीं लड़कियां बिकिनी या स्विमसूट पहने हीं. ‘बिकिनी राउंड’ के बारे में अपने अनुभव एक कांफ्रेस में साझा करते हुए इसे हटाने की मांग कर डाली थी.

ऐश्वर्या राय जब ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनीं थी तो स्विमसूट राउंड में असहज महसूस कर रही थीं. एक्ट्रेस उस समय तो कुछ बोल नहीं पाईं लेकिन साल 2017 में एक प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी थी.

ऐश्वर्या की बात मान खत्म कर दिया स्विमसूट राउंड
ऐश्वर्या राय ने कहा था मैंने स्विमसूट राउंड के बारे में ब्यूटी पेजेंट आर्गेनाइजर से भी बात की थी. मैं चाहती थी कि बिकिनी राउंड को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए. ऐश्वर्या ने कहा था ‘1994 में मेरे पेजेंट के बाद 1995 के बाद से ही उन्होंने वो राउंड कैंसल कर दिया था. क्योंकि मैंने कहा था कि भारतीय होने की वजह से हम लोगों में से कईयों के लिए ये राउंड कंफर्टेबल नहीं था. मैं केवल अपने लिए नहीं बोल रही थी, बल्कि मैं उन सभी लड़कियों की तरफ से आवाज उठा रही थी,जिनकी कंट्री में स्विमवियर राउंड को गैरजरूरी माना जाता था…सामाजिक प्रदर्शन के मामले में स्विमवियर कोई नेचुरल तरीका है नहीं’.

Tags: Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan, Entertainment Throwback



[ad_2]

Source link