VIDEO: ‘3 अच्छे ह्यूमन रिसोर्स को 3 इडियट्स क्यों कहा?’, जगदीप धनखड़ ने आमिर खान से क्यों किया ऐसा सवाल

[ad_1]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (‘Mann Ki Baat’) का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाला है. इस बार ‘मन की बात’ में एक्टर्स, खिलाड़ियों सहित जर्नलिस्ट और बिजनेसमैन भी शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को ‘मन की बात @100’ का उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कई गंभीर बातें कही. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं आमिर खान को देखता हूं, तो सोचना हूं कि पता नहीं क्यों तीन अच्छे ह्यूमन रिसोर्स को उन्होंने थ्री इडियट्स क्यो कहा? लेकिन इनकी एक बात की मैं बहुत सराहना करता हूं कि फिल्म में उन्होंने कहा था कि मै अपने सबसे कमजोर छात्र का हाथ नहीं छोड़ता.’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने ‘मन की बात’ का कोई एपिसोड नहीं छोड़ा. मेरे सामने कुछ चुनौतियां जरूर आई. पश्चिम बंगाल का राज्यपाल था. वहां तो और भी चुनौतियां थी. जब इस पद पर आया तो रिकॉर्डेड सुनता हूं.

” isDesktop=”true” id=”6000165″ >

उपराष्ट्रपति ने कसा तंज
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ‘जबरन चुप कराने’ की टिप्पणी पर तंज कसते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत में जिनती अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, उतनी दुनिया में किसी और जगह नहीं मिल सकती. इतना ही नहीं उन्होंने रेडियो कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश के लिए उम्मीद की एक किरण है. यह हर आदमी के दिल की बात बन गई है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कुछ लोगों द्वारा बाहर जाकर देश की आलोचना करने की मुद्दे को भी उठााया. उन्होंने कहा कि हम अपनी उपलब्धियों को कैसे नजरअंदाज कर सकते है? उन्होंने कहा कि भारत में जितनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है उतनी दुनिया के किसी और जगह नहीं मिल सकती. उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे यह देखकर कई बार दुख होता है कि हमारा बुद्धिजीवी वर्ग क्या कर रहा है?’ उन्होंने कहा कि जबरन चुप करने का आरोप लगाते हुए कई लेख लिखे जा रहे हैं. देश में जबरन चुप कैसे किया जा सकता है.

Tags: Aamir khan, Jagdeep Dhankar, Mann Ki Baat

[ad_2]

Source link